बिहार: औरंगाबाद में एक सूर्य मंदिर परिसर की झोपड़ी पर नक्सलियों ने फेंका पेट्रोल बम

By एस पी सिन्हा | Published: August 31, 2019 05:24 PM2019-08-31T17:24:57+5:302019-08-31T17:24:57+5:30

घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि सोनारखाप गांव के लोगों ने घटना को अंजाम दिया है. घटनास्थल से माओवादी के नाम से लिखा पर्चा मिला है, जिसमें कहा गया है कि संगठन का फैसला ना मानने पर फौजी कार्रवाई की जायेगी. प्रतिक्रिया वादी होशियार, मामले को तूल देने वाले पर कार्रवाई होगी.

Bihar: Naxalites throw petrol bomb at hut of Sun Temple complex in Aurangabad | बिहार: औरंगाबाद में एक सूर्य मंदिर परिसर की झोपड़ी पर नक्सलियों ने फेंका पेट्रोल बम

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

बिहार के औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा थाना के पिपराबगाही सांडी गांव स्थित सूर्य मंदिर परिसर में बनी झोपड़ी में उपद्रवियों ने शुक्रवार रात करीब एक बजे पेट्रोल बम से हमला कर दिया. इससे झोपड़ी में रखा माइक, तार, बर्तन, बिछावन, चार चौकी, हारमोनियम, नाल, अनाज सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया. घटना के सीसीटीवी फुटेज की रिकॉर्डिंग में युवक को घूमते हुए भी देखा गया है. 

घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि सोनारखाप गांव के लोगों ने घटना को अंजाम दिया है. घटनास्थल से माओवादी के नाम से लिखा पर्चा मिला है, जिसमें कहा गया है कि संगठन का फैसला ना मानने पर फौजी कार्रवाई की जायेगी. प्रतिक्रिया वादी होशियार, मामले को तूल देने वाले पर कार्रवाई होगी.

कुटुंबा पुलिस ने पर्चा जब्त कर लिया है. घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ, एसएसबी, कुटुंबा पुलिस, सीओ अनिल कुमार इंस्पेक्टर आज अहले सुबह ही घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.

वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर मामले में माओवादी के नाम पर ब्लैकमेल किया जा रहा है. घटना को सोनारखाप के ग्रामीणों ने अंजाम दे रहे हैं. घटनास्थल पर अधिकारियों का आना-जाना जारी है. कुटुंबा पुलिस मंदिर पर कैंप कर रही है. इधर, पुलिस का कहना है कि घटना को अंजाम किसने दिया है, इसकी जांच की जा रही है. घटनास्थल पर अधिकारी कैंप कर रहे हैं.

Web Title: Bihar: Naxalites throw petrol bomb at hut of Sun Temple complex in Aurangabad

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे