बिहार: सरसों तेल के भाव बढ़ने के बाद अब लूटेरों की नजर, मुजफ्फरपुर में लूटा 40 लाख का सरसों तेल

By एस पी सिन्हा | Updated: August 24, 2021 09:19 IST2021-08-24T09:17:13+5:302021-08-24T09:19:02+5:30

बिहार के मुजफ्फरपुर में लूटेरे 40 लाख का सरसों तेल लेकर फरार हो गए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Bihar Muzaffarpur news robbers looted worth Rs 40 lakh mustard oil | बिहार: सरसों तेल के भाव बढ़ने के बाद अब लूटेरों की नजर, मुजफ्फरपुर में लूटा 40 लाख का सरसों तेल

बिहार के मुजफ्फरपुर में सरसों तेल की लूट (फाइल फोटो)

Highlightsमुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र की घटना, रामदयालु नगर मलंग स्थान के समीप हुई लूट।लूटेरों ने ट्रक के केबिन में सो रहे खालसी महेंद्र कुमार को मारपीट कर अधमरा किया और ट्रक ले भागे।देर रात जब मनियारी थाना की टीम पेट्रोलिंग के लिए निकली तो घटना के बारे में जानकारी मिली।

पटना: सरसों तेल के भाव में आई रिकॉर्ड तोड़ ऊंचाई के बाद अब इसकी लूटपाट की घटना भी होने लगी है. अब तक सोना-चांदी और कीमती सामान पर हाथ साफ करने वाले लुटेरों की नजर अब सरसों तेल पर पड़ गई है. इसी कड़ी में बिहार के मुजफ्फरपुर से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो काफी हैरान करने वाली है. लुटेरे 40 लाख का सरसों तेल लूटकर फरार हो गये. 

घटना मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र की है, जहां रामदयालु नगर मलंग स्थान के समीप से कार सवार बदमाशों ने ट्रक पर लदे 40 लाख रुपये का सरसों तेल रविवार रात लूट लिया. लूटेरों ने केबिन में सो रहे खालसी महेंद्र कुमार को मारपीट कर अधमरा कर दिया. उसे मनियारी थाना क्षेत्र के बाघी में सडक किनारे फेंककर लूटेरे ट्रक लेकर फरार हो गये. 

पुलिस की टीम आई तो हुआ घटना का खुलासा

देर रात जब मनियारी थाना की टीम पेट्रोलिंग के लिए निकली तो उन्होंने खलासी को बेहोशी की हालत में उठाकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया. होश में आने के बाद जख्मी खलासी महेंद्र कुमार ने पुलिस को ट्रक लूट किए जाने की जानकारी दी. सदर थाने की पुलिस वारदात की छानबीन में जुट गई है. 

पुलिस मलंग स्थान स्थित दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है. एक कैमरे में ट्रक ले जाते हुए दिखा है. पुलिस को शक है कि लुटेरे ट्रक वैशाली के गांवों के रास्ते पटना की ओर फरार हुए. पुलिस को भटकाने के लिए खालसी को बाघी ले जाकर में फेंक दिया. घायल खालसी का बयान दर्ज करने की कवायद की जा रही है. 

सदर थाना के थानेदार सतेंद्र मिश्रा ने बताया कि नारायणपुर अनंत स्थित एक सरसों तेल गोदाम से सारण के लिए माल लोड किया गया था. ट्रक चालक राजेश कुमार उसे रात में ही रामदयालु स्थित मलंग स्थान एनएच किनारे ट्रक खडा कर अपने गांव सुस्ता (मलंग स्थान से मजह आधा किलोमीटर की दूरी पर है) खाना खाने चला गया. 

खाना खाने के बाद वह घर पर ही सो गया. ट्रक के केबिन में सो रहा खलासी अचानक ट्रक स्टार्ट होने की आवाज सुनकर जग गया. लेकिन तबतक वह ट्रक लुटेरों के कब्जे में था. 

Web Title: Bihar Muzaffarpur news robbers looted worth Rs 40 lakh mustard oil

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे