मुंगेर में सामने आया अजब मामला, शिक्षक के प्यार में छात्रा ने काट ली हाथ की नस
By एस पी सिन्हा | Updated: November 21, 2021 14:57 IST2021-11-21T14:54:02+5:302021-11-21T14:57:01+5:30
शिक्षक सूरज कुमार पिछले दो वर्षों से अपनी शिष्या के साथ संबंध बनाता रहा. इसके बाद छात्रा के सिर पर इश्क का भूत ऐसा चढ़ा की वह शिक्षक पर शादी का दबाव डालने लगी. इसे लेकर दोनों में अनबन शुरू हो गई.

छात्रा ने काट ली हाथ की नस (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पटना: बिहार के मुंगेर में गुरु-शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने वाला एक घटना सामने आई है. घटना जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के लल्लूपोखर की है.
शिक्षक के प्यार में पागल शिष्या ने अपने हाथ का नस काट ली. इसके बाद युवती को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका प्रेमी शिक्षक भी देखने के लिए पहुंच गया. बताया जा रहा है कि शिक्षक के अस्पताल पहुंचने के बाद युवती के परिजनों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी.
वहीं अपने पति की पिटाई की सूचना पाकर शिक्षक की पत्नी भी मौके पर पहुंची और शोर मचाने लगी. उसने अपने पति को निर्दोष बताते हुए फंसाने का आरोप लगाया है. युवती का इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंची नानी ने बताया कि उसकी दो नतिनी 2019 से ही लल्लू पोखर के शिक्षक राजेश कुमार के यहां ट्यूशन पढने जाती थी.
इसी दौरान उनकी बड़ी नतिनी और शिक्षक के बीच प्रेम संबंध हो गया. इसकी जानकारी छोटी नतिनी ने परिजनों को दी थी. हालांकि, नानी ने शिक्षक पर ही नतिनी को प्रेम जाल में फंसाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पहले से शादी शुदा होने के बाद भी शिक्षक ने उनकी नतिनी को बहला-फुसला लिया.
दो साल से चल रहे थे संबंध
सामने आई जानकारी के अनुसार शादी-शुदा शिक्षक सूरज कुमार पिछले दो वर्षों से अपनी शिष्या के साथ संबंध बनाता रहा. इसके बाद छात्रा के सिर पर इश्क का भूत ऐसा चढ़ा की वह शिक्षक पर शादी का दबाव डालने लगी. इसके बाद शिक्षक ने उससे दूरी बनाना शुरू किया.
इस कारण दोनों के बीच पिछले दो माह से अनबन चल रही था. युवती की नानी ने बताया कि दोनों में फोन पर विवाद हुआ, जिसके बाद लड़की ने अपने हाथ के नस को काटने की कोशिश की, जिसमें उसका हाथ कट गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.