मॉब लिंचिंग: भीड़ ने इस वजह से तीन युवकों को जमकर पीटा, एक मौत दो की हालत गंभीर

By एस पी सिन्हा | Published: September 7, 2018 08:56 PM2018-09-07T20:56:59+5:302018-09-07T20:56:59+5:30

पुलिस गांव में घटना की जांच में लगी है। दो आरोपियों की हालत गंभीर बनी हुई है।

Bihar mob lynching in begusarai three criminals beaten to death | मॉब लिंचिंग: भीड़ ने इस वजह से तीन युवकों को जमकर पीटा, एक मौत दो की हालत गंभीर

मॉब लिंचिंग: भीड़ ने इस वजह से तीन युवकों को जमकर पीटा, एक मौत दो की हालत गंभीर

पटना, 07 सितंबर: बिहार के बेगूसराय जिले में हथियार लहराते हुए भाग रहे तीन अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड लिया। जिसमें भीड ने एक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। वहीं दो को पीट पीटकर अधमरा कर दिया , जो अपनी अंतिम सांसे गिन रहे हैं। अपराधी हथियार से लैस थे लेकिन भीड़ के आक्रोश के आगे उनकी एक ना चली। 

दो की हालत गंभीर 

ग्रामीणों ने खदेड़कर तीनों को पकड़ लिया और बारी-बारी से जमकर पीटा। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना बेगूसराय जिले के छौडाही थानाक्षेत्र के नारायणपीपर, पंसल्ला गांव के गोरिया धर्मशाला के निकट की है। मारे गए अपराधी में एक कुख्यात अपराधी नागमणि महतो का बड़ा भाई मुकेश महतो बताया जा रहा है। जबकि कुंभी का बौना सिंह और रोसडा का हीरा सिंह अंतिम सांस गिन रहे हैं। 

आरोपी स्कूल जा रही छात्रा से कर रहे थे छेड़खानी

पुलिस गांव में कैम्प कर रही है। बताया जाता है कि तीनों अपराधी गोरिया धर्मशाला के निकट नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा को जबरन स्कूल से ले जा रहे थे। जब स्कूल की प्राचार्या ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उनकी पिटाई कर दी। 

अपराधियों ने की हवाई फायरिंग

स्कूल परिसर में घास काट रही महिलाओं ने ये सब देखकर शोर-गुल मचाना शुरू कर दिया। अपराधियों ने डर बनाने के लिए हवाई फायरिंग की मगर ग्रामीण और उग्र हो गए।  एक अपराधी को उसी समय पकड़कर मार दिया गया बाकी दो अपराधी एक कमरे में जाकर छिप गए। उग्र ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़कर उन दोनों को भी बाहर निकाला और पीट-पीट कर बेहोश कर दिया। हालांकि पुलिस ने अभी तक इनके मरने की पुष्टि नहीं की है। ृ

Web Title: Bihar mob lynching in begusarai three criminals beaten to death

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे