मुजफ्फरपुर केस: मीडिया के सवालों पर चिल्लाईं मंत्री मंजू वर्मा, पति का जोड़ा जा रहा इस कांड से नाम

By पल्लवी कुमारी | Updated: August 3, 2018 13:53 IST2018-08-03T13:53:39+5:302018-08-03T13:53:39+5:30

पिछले हफ्ते सांसद पप्पू यादव की पार्टी (जेएपीएल) की छात्र इकाई जन अधिकार छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने 29 जुलाई  को पटना में समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के नेम प्लेट पर कालिख पोत दी थी।

Bihar Minister Manju Verma evades question on #Muzaffarpur Shelter Home case | मुजफ्फरपुर केस: मीडिया के सवालों पर चिल्लाईं मंत्री मंजू वर्मा, पति का जोड़ा जा रहा इस कांड से नाम

मुजफ्फरपुर केस: मीडिया के सवालों पर चिल्लाईं मंत्री मंजू वर्मा, पति का जोड़ा जा रहा इस कांड से नाम

पटना, 3 अगस्त: बिहार के मुजफ्फरपुर में  बालिका गृह रेप केस में मंत्री मंजू वर्मा के पति चंदेश्वर वर्मा का नाम उछलने के बाद वह विवादों में हैं। शुक्रवार को मंजू वर्मा  मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों से गुस्सा गईं। पत्रकारों ने जब मंजू वर्मा से पूछा कि आप क्या कहना चाहती हैं, आपके पति का नाम इस केस में है तो उन्होंने एक नहीं बल्कि दो बार चिल्ला कर कहा कि, हां वह जवाब देंगी लेकिन आखिरकर वह बिना जवाब दिए ही वहां से हाई सिक्योरिटी में निकल गईं। 

बता दें कि पिछले हफ्ते सांसद पप्पू यादव की पार्टी (जेएपीएल) की छात्र इकाई जन अधिकार छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने 29 जुलाई  को पटना में समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के नेम प्लेट पर कालिख पोत दी। मंत्री के आवास परिसर में उनके खिलाफ नारे लगाए गए और इस्तीफे की पुरजोर मांग की गई है। 


पप्पू यादव की पार्टी इस मामले में मंजू वर्मा से इस्तीफे की मांग कर चुकी है। हांलाकि मंजू वर्मा ने अपने पति को निर्दोष बताया है। इसके साथ उन्होंने कहा है, मैं डंके की चोट पर कहती हूं कि मेरे पति निर्दोष हैं,  मैं पिछड़ी जाति से हूं इसलिए हमें टारगेट किया जा रहा है। 

इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। नीतीश कुमार ने इस मामले पर बात करते हुए कहा है- 'मुजफ्फरपुर में ऐसी घटना घट गई कि हमें शर्मसार हो गए हैं। सीबीआई हाईकोर्ट की मॉनिटिरिंग में जांच कर रही है।

उन्होंने कहा, 'मैं हर किसी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि किसी के प्रति कोई उदारता नहीं दिखाई जाएगी।इसे मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे सभी को गंभीर रूप से दंडित किया जाएगा।' बता दें कि चाइल्ड प्रोटेक्शन ऑफिसर रवि कुमार रौशन की पत्नी शिबा कुमारी ने मंजू वर्मा के पति पर आरोप लगाया है। 

इस घटना की पूरी टाइमलाइन यहां पढ़ें

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Bihar Minister Manju Verma evades question on #Muzaffarpur Shelter Home case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे