लाइव न्यूज़ :

बिहार: पश्चिम चंपारण में प्रेमी ने गर्भवती प्रेमिका को जिंदा जलाया, हालत नाजुक

By एस पी सिन्हा | Updated: December 10, 2019 13:56 IST

युवक मोहम्मद अरमान शादी का झांसा देकर पिछले दो वर्षों से युवती का यौन शोषण कर रहा था. इस बीच, युवती गर्भवती हो गई तो उसने अपने प्रेमी पर शादी करने के लिए दबाव बनाया. इसे लेकर उनके बीच अक्सर विवाद होता था. दो दिन पूर्व भी दोनों के बीच शादी की बात को लेकर फिर से कहा-सुनी भी हुई थी.

Open in App
ठळक मुद्देनरकटियागंज के एसडीपीओ सूर्यकांत चौबे ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है.युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

हैदराबाद और उन्नाव की घटना ने जहां देश को झकझोर कर रख ही दिया है कि अब बिहार में भी बेटियां जिंदा जलाई जा रही हैं. बक्सर, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में बेटियों को जिंदा जलाने का मामला अभी थमा भी नहीं था कि पश्चिम चंपारण के शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां भी 19 साल की एक लड़की से बलात्कार कर गर्भवती कर दिया गया. बाद में लड़की ने जब शादी का दबाव बनाया तो उसके कथित प्रेमी ने ही उसे जिंदा जला दिया. 

बताया जाता है कि पहले प्यार किया और झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया. जब प्रेमिका गर्भवती हो गई और शादी के लिए दबाव बनाने लग तो हैवानियत की हद पार करते हुए प्रेमी ने अपनी गर्भवती प्रेमिका को घर में घुसकर जिंदा जला दिया. युवती की हालत गंभीर बनी हुई है वहीं प्रेमी फरार है. घटना आज सुबह की है.

नरकटियागंज थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में एक गर्भवती युवती को उसके प्रेमी ने जिंदा जला दिया. हालांकि युवती के परिजनों के प्रयास से बुरी तरह से झुलसी युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों ने युवती की हालत चिंताजनक बताई है. उसका इलाज चल रहा है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. एसडीपीओ सूर्यकांत चौबे मौके पर पहुंचे और पीड़िता का बयान दर्ज किया. डॉक्टरों के अनुसार पीड़िता करीब 90 फीसदी जली हुई है. घटना के बारे में बताया जाता है कि पीड़िता के गांव के ही कथित प्रेमी युवक ने बलात्कार की घटना को अंजाम दिया. बताया जाता है कि पीड़िता अपने गांव के ही एक युवक मोहम्मद अरमान से प्रेम करती थी.

युवक मोहम्मद अरमान शादी का झांसा देकर पिछले दो वर्षों से युवती का यौन शोषण कर रहा था. इस बीच, युवती गर्भवती हो गई तो उसने अपने प्रेमी पर शादी करने के लिए दबाव बनाया. इसे लेकर उनके बीच अक्सर विवाद होता था. दो दिन पूर्व भी दोनों के बीच शादी की बात को लेकर फिर से कहा-सुनी भी हुई थी. जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत बंद थी. आज सुबह जब युवती के परिवार के सभी सदस्य घर के दरवाजे पर थे. तभी अरमान घर के पीछे के रास्ते से केरोसिन तेल से भरा गैलन लेकर घर में घुसा और सो रही युवती पर उड़ेल कर आग लगा दी. युवती के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन दौड़े तो आरोपित वहां से फरार हो गया.

वहीं, नरकटियागंज के एसडीपीओ सूर्यकांत चौबे ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्होंने कहा कि युवती के परिजनों का बयान दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है. चौबे ने बताया कि आरोपित की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. शीघ्र ही आरोपित पुलिस गिरफ्त में होगा. जबकि इस घटना को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा है. स्थिती तनावपूर्ण बनी हुई है. वहीं, पीड़िता जीवन और मौत के बीच झूल रही है.

टॅग्स :बिहारक्राइमक्राइम न्यूज हिंदीरेप
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी