Bihar LJP leader Hulas Pandey: पटना, बेंगलुरु और दिल्ली ठिकाने पर छापेमारी?, चिराग पासवान के करीबी हुलास पांडेय पर ईडी एक्शन

By एस पी सिन्हा | Updated: December 27, 2024 17:27 IST2024-12-27T16:47:40+5:302024-12-27T17:27:58+5:30

Bihar LJP leader Hulas Pandey: हुलास पांडेय चर्चित बाहुबली नेता पूर्व विधायक सुनील पांडेय के छोटे भाई हैं।

Bihar LJP leader Hulas Pandey ED lens Union Minister Chirag Paswan's aide 3 cities Raids Patna, Bengaluru and Delhi hideouts | Bihar LJP leader Hulas Pandey: पटना, बेंगलुरु और दिल्ली ठिकाने पर छापेमारी?, चिराग पासवान के करीबी हुलास पांडेय पर ईडी एक्शन

file photo

Highlightsआज टीम अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची। ईडी को हुलास पांडेय से जुड़ी कई अहम जानकारी मिली थी।पटना के गोला रोड और बेंगलुरु समेत और दिल्ली के ठिकाने पर छापेमारी की है।

पटनाः केन्द्रीय मंत्री एवं लोजपा(रा) प्रमुख चिराग पासवान के करीबी पूर्व विधान पार्षद एवं लोजपा(रा) संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडेय के कई ठिकाने पर ईडी के द्वारा छापेमारी की गई है। ईडी की टीम ने पटना के गोला रोड और बेंगलुरु समेत और दिल्ली के ठिकाने पर छापेमारी की है। कहा जा रहा है कि ईडी को हुलास पांडेय से जुड़ी कई अहम जानकारी मिली थी, जिसके बाद आज टीम अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची। बता दें कि हुलास पांडेय चर्चित बाहुबली नेता पूर्व विधायक सुनील पांडेय के छोटे भाई हैं। इनके ऊपर पहले से कई मामले दर्ज हैं।

सुनील पांडेय और हुलास पांडेय के एक और भाई संतोष पांडेय का कंस्ट्रक्शन का अपना बड़ा कारोबार है। हुलास पांडेय का भतीजा विशाल प्रशांत भाजपा के टिकट पर तरारी से विधायक बने हैं। पिछले दिनों बिहार विधानसभा के उपचुनाव में विशाल प्रशांत ने भाजपा के टिकट पर चुनाव जीता था। भतीजा की जीत में हुलास पांडेय ने बहुत पसीना बहाया था। उनके भाई सुनील पांडेय पहले पशुपति पारस के नेतृत्व वाली रालोजपा में थे। उपचुनाव से से ठीक पहले वे भाजपा में बेटे के साथ शामिल हो गए थे।

राजनीतिक गलियारे में हुलास पांडेय की काफी पहुंच है। एनडीए के बड़े नेताओं से उनके काफी बेहतर ताल्लुकात हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच पूर्व विधान पार्षद के तीनों ठिकानों पर छापेमारी की गई। खबर लिखे जाने तक बरामदगी को लेकर कोई आधिकारिक सूचना एजेंसी की ओर से नहीं दी गई है। ईडी सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति को लेकर की गई है।

Web Title: Bihar LJP leader Hulas Pandey ED lens Union Minister Chirag Paswan's aide 3 cities Raids Patna, Bengaluru and Delhi hideouts

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे