बिहारः होली को लेकर शराब तस्करों का खेल, एम्बुलेंस ताबुत में शराब, पुलिस के होश उड़े, भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद

By एस पी सिन्हा | Published: March 6, 2023 06:21 PM2023-03-06T18:21:41+5:302023-03-06T18:23:57+5:30

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा में शव ढोने वाले वाहन से मुर्दे की जगह शराब की ढुलाई किये जाने का मामला सामने आते ही सभी हैरान रह गये।

Bihar Liquor smugglers game regarding Holi liquor in ambulance coffin Police senses blown English liquor recovered huge quantity | बिहारः होली को लेकर शराब तस्करों का खेल, एम्बुलेंस ताबुत में शराब, पुलिस के होश उड़े, भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद

पुलिस ने शराब तस्करों को धड़ दबोचा।

Highlightsशराब के धंधेबाज एम्बुलेंस में रखे ताबूत में रखकर ले जा रहे थे। होली में इसे महंगे दामों पर बेचने की योजना थी। पुलिस ने शराब तस्करों को धड़ दबोचा।

पटनाः बिहार में करीब छह साल से लागू शराबबंदी कानून के बावजूद शराब माफिया अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। शराब की तस्करी के लिए वे कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा में शव ढोने वाले वाहन से मुर्दे की जगह शराब की ढुलाई किये जाने का मामला सामने आते ही सभी हैरान रह गये।

 

शराब के धंधेबाज इस खेप को एम्बुलेंस में रखे ताबूत में रखकर ले जा रहे थे। होली में इसे महंगे दामों पर बेचने की योजना थी। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने शराब तस्करों को धड़ दबोचा। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजगीर थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान शव वाहन के ताबूत से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है।

एंबुलेंस का ताबूत के ऊपर फूल माला चढ़ा दिया गया था ताकि किसी को किसी भी प्रकार का संदेह ना हो। लेकिन राजगीर थाना पुलिस ने शराब तस्कर के अरमानों पर पानी फेर दिया। शराब को बरामद करते हुए एंबुलेंस के चालक पुनल कुमार और शराब तस्कर मदन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है पकड़ा गया आरोपी झारखंड बोकारो का रहने वाला बताया जा रहा है।

थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी एंबुलेंस के माध्यम से शराब की जा रही है। जिसके बाद पुलिस कर्मी द्वारा शव वाहन की तलाशी ली गई, जिसमें से कुल 146 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। इस मामले में एंबुलेंस के चालक और शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। 

Web Title: Bihar Liquor smugglers game regarding Holi liquor in ambulance coffin Police senses blown English liquor recovered huge quantity

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे