Bihar Liquor Deaths: सारण में जहरीली शराब से हाहाकार, अब तक 20 लोगों की मौत, तीन लोग अरेस्ट, विपक्ष ने नीतीश सरकार पर किया हमला
By एस पी सिन्हा | Updated: December 14, 2022 18:08 IST2022-12-14T18:07:20+5:302022-12-14T18:08:12+5:30
Bihar Liquor Deaths: पुलिस ने इशुआपुर के डोईला गांव से हरिराम महतो और उसके पुत्र सूरज महतो को गिरफ्तार किया है, जिनके द्वारा भेजी गई शराब पीकर 20 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 से अधिक लोग बीमार हैं।

तीन प्रखंडों में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद कोहराम मच गया है।
पटनाः बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद जहरीली शराब से होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन किसी ना किसी इलाके से जहरीली शराब के सेवन से होने वाली मौतों की खबरें आती रहती हैं। इसी कड़ी में सारण(छपरा) जिले में जहरीली शराब से अबतक 20 लोगों की मौत हो गई है।
इसतरह जहरीली शराब से हो रही मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। जिले के तीन प्रखंडों में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद कोहराम मच गया है। हालांकि इन मौतों के बाद जिला प्रशासन ने चुप्पी साध ली है। पुलिस ने इस मामले में शराब बेचने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने इशुआपुर के डोईला गांव से हरिराम महतो और उसके पुत्र सूरज महतो को गिरफ्तार किया है, जिनके द्वारा भेजी गई शराब पीकर 20 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 से अधिक लोग बीमार हैं। घटना के बाद बुधवार की सुबह से ही सदर अस्पताल में बीमार लोगों का तांता लगा रहा।
#Bihar | 3 people died after allegedly consuming spurious liquor in Chhapra area of Saran district.
— Hindustan Times (@htTweets) December 14, 2022
Bodies sent for postmortem, these look like suspicious deaths. I have also received information that some more are receiving treatment at different places: S Kumar, SP
(ANI) pic.twitter.com/vZEKu3y7t5
कई लोगों की आंखों की रोशनी खत्म हो गई तो कई लोग अपनी जिंदगी से ही हाथ धो बैठे। हालांकि, जिला प्रशासन की तरफ से शराब पीने से मौत की पुष्टि नहीं की गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतकों ने सोमवार की देर शाम में शराब पीया था। गंभीर रूप से बीमार लोगों का इलाज सदर अस्पताल, छपरा और पीएमसीएच, पटना में चल रहा है।
घटना के बाद पुलिस भी सक्रिये हो गई है। वहीं, इसुआपुर थाना क्षेत्र में भी जहरीली शराब से मौत हुई है। इस घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने मसरख हनुमान चौक स्टेट हाईवे-90 पर शव को रखकर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी किया। पुलिस प्रशासन इस घटना पर कुछ भी बताने से इंकार कर रहा है।
#WATCH | Bihar CM Nitish Kumar loses his temper in State Assembly as LoP Vijay Kumar Sinha questions the state govt's liquor ban in wake of deaths that happened due to spurious liquor in Chapra. pic.twitter.com/QE4MklfDC6
— ANI (@ANI) December 14, 2022
सारण के एसपी संतोष कुमार ने बताया कि पूरे मामले की अभी पड़ताल की जा रही है। घटना के बाद से ही सदर अस्पताल में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लिया है और इलाके में छापेमारी शुरू कर दी गई है। अभी तक पूरे जिले में अभियान चलाकर 40 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
वही इस कांड में शामिल 3 लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उधर, इतनी संख्या में मौत के बाद प्रभावित गांव में मातम छाया हुआ है और परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। सभी लोग सोमवार की शाम में एक जगह पर शराब पी रखी थी। इसके बाद मंगलवार के दिन से उनकी हालत बिगड़ने लगी।
शाम में सभी को मसरख स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहीं इस मामले पर मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि एसपी के द्वारा उन्हें 6 के मौत की जानकारी दी गई है। इस मामले में 3 की गिरफ्तारी हुई है। प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी की जा रही है और जल्द ही सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।