Bihar Liquor Deaths: सारण में जहरीली शराब से हाहाकार, अब तक 20 लोगों की मौत, तीन लोग अरेस्ट, विपक्ष ने नीतीश सरकार पर किया हमला

By एस पी सिन्हा | Updated: December 14, 2022 18:08 IST2022-12-14T18:07:20+5:302022-12-14T18:08:12+5:30

Bihar Liquor Deaths: पुलिस ने इशुआपुर के डोईला गांव से हरिराम महतो और उसके पुत्र सूरज महतो को गिरफ्तार किया है, जिनके द्वारा भेजी गई शराब पीकर 20 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 से अधिक लोग बीमार हैं।

Bihar Liquor Deaths 20 people died 15 bimar Outcry due poisonous in Saran three people arrested opposition attack Nitish government | Bihar Liquor Deaths: सारण में जहरीली शराब से हाहाकार, अब तक 20 लोगों की मौत, तीन लोग अरेस्ट, विपक्ष ने नीतीश सरकार पर किया हमला

तीन प्रखंडों में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद कोहराम मच गया है।

Highlightsइलाज सदर अस्पताल, छपरा और पीएमसीएच, पटना में चल रहा है।अभियान चलाकर 40 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।तीन प्रखंडों में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद कोहराम मच गया है।

पटनाः बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद जहरीली शराब से होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन किसी ना किसी इलाके से जहरीली शराब के सेवन से होने वाली मौतों की खबरें आती रहती हैं। इसी कड़ी में सारण(छपरा) जिले में जहरीली शराब से अबतक 20 लोगों की मौत हो गई है।

इसतरह जहरीली शराब से हो रही मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। जिले के तीन प्रखंडों में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद कोहराम मच गया है। हालांकि इन मौतों के बाद जिला प्रशासन ने चुप्पी साध ली है। पुलिस ने इस मामले में शराब बेचने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने इशुआपुर के डोईला गांव से हरिराम महतो और उसके पुत्र सूरज महतो को गिरफ्तार किया है, जिनके द्वारा भेजी गई शराब पीकर 20 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 से अधिक लोग बीमार हैं। घटना के बाद बुधवार की सुबह से ही सदर अस्पताल में बीमार लोगों का तांता लगा रहा।

कई लोगों की आंखों की रोशनी खत्म हो गई तो कई लोग अपनी जिंदगी से ही हाथ धो बैठे। हालांकि, जिला प्रशासन की तरफ से शराब पीने से मौत की पुष्टि नहीं की गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतकों ने सोमवार की देर शाम में शराब पीया था। गंभीर रूप से बीमार लोगों का इलाज सदर अस्पताल, छपरा और पीएमसीएच, पटना में चल रहा है।

घटना के बाद पुलिस भी सक्रिये हो गई है। वहीं, इसुआपुर थाना क्षेत्र में भी जहरीली शराब से मौत हुई है। इस घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने मसरख हनुमान चौक स्टेट हाईवे-90 पर शव को रखकर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी किया। पुलिस प्रशासन इस घटना पर कुछ भी बताने से इंकार कर रहा है।

सारण के एसपी संतोष कुमार ने बताया कि पूरे मामले की अभी पड़ताल की जा रही है। घटना के बाद से ही सदर अस्पताल में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लिया है और इलाके में छापेमारी शुरू कर दी गई है। अभी तक पूरे जिले में अभियान चलाकर 40 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

वही इस कांड में शामिल 3 लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उधर, इतनी संख्या में मौत के बाद प्रभावित गांव में मातम छाया हुआ है और परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। सभी लोग सोमवार की शाम में एक जगह पर शराब पी रखी थी। इसके बाद मंगलवार के दिन से उनकी हालत बिगड़ने लगी।

शाम में सभी को मसरख स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहीं इस मामले पर मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि एसपी के द्वारा उन्हें 6 के मौत की जानकारी दी गई है। इस मामले में 3 की गिरफ्तारी हुई है। प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी की जा रही है और जल्द ही सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Web Title: Bihar Liquor Deaths 20 people died 15 bimar Outcry due poisonous in Saran three people arrested opposition attack Nitish government

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे