बिहारः लालू यादव के पुत्र तेजप्रताप के घर से लाखों रुपये की चोरी, आईफोन और तीन बैग चुराया, नौकर पर जताया शक, प्राथमिकी

By एस पी सिन्हा | Published: June 15, 2022 02:38 PM2022-06-15T14:38:39+5:302022-06-15T14:41:49+5:30

राजद नेता तेजप्रताप यादव ने बताया है कि किदवईपुरी के पीएनटी कॉलोनी निवासी चंदन कुमार पिता वीरेंद्र प्रताप ने मेरा आईफोन और तीन बैग की चोरी की है.

Bihar Lalu Yadav's son Tej Pratap yadav house Lakhs rupees stolen iPhone and three bags doubts servant FIR | बिहारः लालू यादव के पुत्र तेजप्रताप के घर से लाखों रुपये की चोरी, आईफोन और तीन बैग चुराया, नौकर पर जताया शक, प्राथमिकी

तेजप्रताप ने सचिवालय थाने में इसकी जानकारी देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. (file photo)

Highlightsचंदन ने मेरी गाड़ी बीआर-01 सीएच-9999 केए को भी बुरी तरह नुकसान किया.10 सर्कुलर रोड में आकर भी गाली गलौज की है.लापरवाही बरतने को लेकर पुलिस मुख्यालय से अलग से शिकायत की है.

पटनाः राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बडे़ बेटे विधायक तेज प्रताप यादव के घर से लाखों रुपये की चोरी का मामला सामने आया है. तेजप्रताप ने सचिवालय थाने में इसकी जानकारी देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्हें अपने घर में काम करने वाले नौकर चंदन पर चोरी का शक है.

चोरी की वारदात 27 मई को हुई थी. तेजप्रताप की शिकायत के बाद अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है, दरसअल, तेजप्रताप अपने 2 एम स्ट्रेंड रोड से राबड़ी आवास शिफ्ट हो गए हैं, जिसके बाद आवास पर चंदन कुमार रह रहा था और इसी दौरान उनकी गैरहाजिरी में चंदन ने 27 मई को ही लाखों रूपये का समान लेकर फरार हो गया है.

उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनके 2 एम स्ट्रेंड रोड स्थित सरकारी आवास से चंदन ने उनका आईफोन और तीन बैग चुरा लिया है. उन्होंने कहा कि चंदन ने घर में खड़ी उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर उसे नुकसान भी पहुंचाया है. तेजप्रताप ने अपने आवास के सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ काम में लापरवाही बरतने को लेकर पुलिस मुख्यालय से अलग से शिकायत की है.

इस मामले में पुलिस ने बताया कि उनका नौकर चंदन कुमार लंबे समय से काम कर रहा था. पिछले दिनों जब वह अपने इस आवास से मां राबड़ी देवी के घर में शिफ्ट हुए तो उन्होंने घर की देखरेख की जिम्मेदारी चंदन को सौंप दी थी. बताया गया कि इसी दौरान बीते 27 मई को वह घर के कीमती सामान और कैश लेकर फरार हो गया.

अपनी शिकायत में तेजप्रताप ने बताया है कि किदवईपुरी के पीएनटी कॉलोनी निवासी चंदन कुमार पिता वीरेंद्र प्रताप ने मेरा आईफोन और तीन बैग की चोरी की है. उन्होंने बताया कि इसके साथ चंदन ने मेरी गाड़ी बीआर-01 सीएच-9999 केए को भी बुरी तरह नुकसान किया. इसके साथ ही 10 सर्कुलर रोड में आकर भी गाली गलौज की है.

Web Title: Bihar Lalu Yadav's son Tej Pratap yadav house Lakhs rupees stolen iPhone and three bags doubts servant FIR

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे