देवर के प्यार में पड़कर महिला ने उजाड़ा अपना ही सुहाग, सुपारी देकर कराई पति की हत्या, ऐसे खुला राज
By एस पी सिन्हा | Updated: August 22, 2021 15:14 IST2021-08-22T15:11:04+5:302021-08-22T15:14:29+5:30
एसपी सुशील कुमार ने घटना का खुलासा किया है. पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए शूटर एवं पत्नी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पत्नी ने कराई पति की हत्या (फाइल फोटो)
पटना: बिहार के लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र के गौरा गांव में मानवता को झकझोर देने वाली घटना घटी है. इसमें एक शादीशुदा महिला ने देवर के साथ इश्क के चलते पति को ही मौत के घाट उतरवा दिया. इस घटना का पता तब चला जब मृतक के भाई के भी इस हत्या में शामिल होने का राज खुला.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 अगस्त की रात सुरेंद्र यादव नाम के आदमी की हत्या कर दी गई. शूटरों ने गोली मार कर सुरेंद्र यादव की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद सुरेंद्र यादव की पत्नी ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें उसी गांव के दिलीप कुमार के साथ साथ पड़ोस के कैंदी गांव के दिनेश महतो औऱ उसके भाई राजेश कुमार के साथ कुछ अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया था.
बहरहाल, एसपी सुशील कुमार ने घटना का खुलासा किया है. पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए शूटर एवं पत्नी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने बताया कि सुरेन्द्र यादव की अज्ञात अपराधियों ने चार गोली मारकर हत्या कर दी थी.
वारदात के बाद एसपी सुशील कुमार ने एसडीपीओ रंजन कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया तब जाकर इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ. जांच में यह बात सामने आई कि मृतक की पत्नी के उसके देवर से पिछले 10 सालों से अवैध संबंध थे. इसमें पति सुरेंद्र बाधा बन रहा था.
ऐसे में पत्नी गुलफुल देवी ने सुपारी देकर पति को रास्ते से हटाने का फैसला लिया. वहीं मृतक के भांजे द्वारा लड़की भगाने में हत्या करने का बयान देकर पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था.
पुलिस जांच में यह बात पूरी तरह से गलत निकली. एसपी ने बताया कि मामले में मृतक की पत्नी, भाई सहित शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया है.