बिहार के श्रम मंत्री संतोष सिंह से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मांगी गई 30 लाख रुपए की रंगदारी

By एस पी सिन्हा | Updated: January 14, 2025 16:05 IST2025-01-14T16:04:40+5:302025-01-14T16:05:56+5:30

मामले में बिहार के डीजीपी को अवगत कराया गया है। दरअसल, कथित तौर पर लारेंस बिश्नोई  गैंग के द्वारा संतोष को धमकी भरे कॉल कर 30 लाख रुपए की मांग की गई है। साथ ही पैसे नहीं देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है।

Bihar Labor Minister Santosh Singh was asked to pay a ransom of Rs 30 lakh in the name of gangster Lawrence Bishnoi gang | बिहार के श्रम मंत्री संतोष सिंह से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मांगी गई 30 लाख रुपए की रंगदारी

बिहार के श्रम मंत्री संतोष सिंह से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मांगी गई 30 लाख रुपए की रंगदारी

Highlightsबिहार के श्रम मंत्री संतोष सिंह को मैसेज भेजकर 30 लाख रुपए की मांग किए जाने की बात सामने आ रही हैधमकी में पैसा नहीं देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई हैसंतोष सिंह को धमकी मिलने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है

पटना: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के द्वारा अब बिहार के श्रम मंत्री संतोष सिंह को मैसेज भेजकर 30 लाख रुपए की मांग किए जाने की बात सामने आ रही है। धमकी में पैसा नहीं देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। संतोष सिंह को धमकी मिलने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है। मामले में बिहार के डीजीपी को अवगत कराया गया है। दरअसल, कथित तौर पर लारेंस बिश्नोई  गैंग के द्वारा संतोष को धमकी भरे कॉल कर 30 लाख रुपए की मांग की गई है। साथ ही पैसे नहीं देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है।

बताया जा रहा है कि संतोष कुमार सिंह को धमकी मिलने के बाद इसकी जानकारी बिहार के डीजीपी विनय कुमार को सूचना दे दी गई है। अब इस मामले में पुलिस जल्द ही जांच शुरू करेगी। संतोष कुमार सिंह को जिस नंबर से फ़ोन आ रहा है वो नंबर देश के बाहर का है। फोन करने वाले ने उनसे कहा कि ज्यादा काबिल बनते हो, 30 लाख दे दो नहीं तो ठीक नहीं होगा। इसके बाद मंत्री ने भी कहा जो करना है कर लो मैं किसी से डरता नहीं हूं। मैं कोई पैसा नहीं दूंगा। इसके बाद फोन काट दिया। लेकिन, लगातार फ़ोन आता रहा है। हालांकि, संतोष सिंह ने फिर फोन नहीं उठाया। 

इसके बाद उन्होंने डीजीपी को फ़ोन कर पूरी जानकारी दी है। संतोष कुमार सिंह शाहाबाद इलाके के रहने वाले हैं और भाजपा कोटे से विधान पार्षद हैं। कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर में संतोष कुमार सिंह का बड़ा वोट बैंक माना जाता है। संतोष सिंह बिहार में युवाओं को रोजगार देने को लेकर लगातार काम करते रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख नौकरियां और युवाओं को 24 लाख रोजगार देंगे। 

नीतीश कुमार के संकल्प को पूरा करने के लिए श्रम विभाग भी संकल्पित है। चुनाव में हम लोग तभी जाएंगे, जब इस वादे को पूरा कर लेंगे। बता दें कि इससे पहले पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी देने का मामला सामने आया था। हालांकि पुलिस के जांच के बाद मामले ने दूसरा मोड ले लिया था। पूर्णिया एसपी ने कहा कि पप्पू यादव ने अपनी सुरक्षा बढ़ाने के लिए यह खेला कराया था।

Web Title: Bihar Labor Minister Santosh Singh was asked to pay a ransom of Rs 30 lakh in the name of gangster Lawrence Bishnoi gang

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे