बिहार: मुजफ्फरपुर में नाबालिग लड़की का अपहरण करके मांग में भरा सिंदूर, फिर चार लड़कों ने किया गैंग रेप
By एस पी सिन्हा | Updated: May 11, 2022 17:53 IST2022-05-11T17:50:07+5:302022-05-11T17:53:22+5:30
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले एक नाबालिग लड़की का चार लड़कों ने उसके घर से अपहरण किया और फिर चारों ने उसे एक कमरे में बंद करके पहले उसकी मांग में सिंदूर भरा और फिर गैंगरेप किया।

बिहार: मुजफ्फरपुर में नाबालिग लड़की का अपहरण करके मांग में भरा सिंदूर, फिर चार लड़कों ने किया गैंग रेप
पटना:बिहार में दम तोड़ती कानून-व्यवस्था के बीच मुजफ्फरपुर जिले एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात सामने आई है।
इस शर्मनाक घटना में नाबालिग लड़की की मांग में पहले सिंदूर भरा गया और उसके बाद उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। नबालिग दसवीं की छात्रा बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार पूरी घटना कांटी नगर परिषद के एक मोहल्ले की है, जहां पीड़िता घर में अकेली थी और उसके माता-पिता शादी समारोह में गए थे, जिसका फायदा उठाते हुए चार लड़के घर में घुस गए और युवती का अपहरण कर लिया और उसे नशे की दवा खिलाकर अपने साथ ले गए।
लड़कों ने उसे दूसरे मुहल्ले के एक घर में ले जाकर बांध दिया और जबर्दस्ती उसकी मांग में सिंदूर भर दी। हद तो तब हो गई, जब चारों लड़के हैवानियत पर उतर आए और चारों ने मिलकर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया।
उधर पीड़िता के घर वाले जब लौटे तो उन्होंने बेटी को घर से गायब देखा और खोजबीन शुरू की। रात में लडकी का कुछ पता नहीं चला। दूसरे दिन अह-ले-सुबह उसे एक घर से मुक्त कराया गया। पीड़िता की हालत बहुत खराब थी।
घटना के बाद परिजनों की शिकायत पर कांटी थाना में प्राथमिकी दर्ज हुआ है। घटना को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी की गई है। नगर परिषद के एक मोहल्ले के दीपक कुमार, संजीत कुमार समेत दो अन्य लड़कों को नामजद किया गया है।
इसके अलावा पीड़िता से मारपीट के आरोप में दीपक के माता-पिता और बहन को भी नामजद किया गया है। फिलहाल पीड़िता को मेडिकल टेस्ट के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है।