बिहार में खाकी दागदार, दारोगा ने महिला से कहा-कमरा में अकेले आओ, जानें फिर क्या हुआ...

By एस पी सिन्हा | Updated: September 4, 2021 18:53 IST2021-09-04T18:52:09+5:302021-09-04T18:53:19+5:30

बिहार के समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना में पदस्थापित एक आशिक मिजाज एएसआई (दारोगा) जयकृष्ण पांडेय ने यह कारनामा किया है.

Bihar Khaki doraga told woman come alone in the room what happened then | बिहार में खाकी दागदार, दारोगा ने महिला से कहा-कमरा में अकेले आओ, जानें फिर क्या हुआ...

बिहार पुलिस के मैनुयल के अनुसार किसी भी दर्ज प्राथमिकी पर मोबाइल नंबर देना जरूरी किया गया है.

Highlightsऑडियो क्लिप शुक्रवार से ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.पूरा मामला सामने आने के बाद आरोपित बचाव की मुद्रा में आ गया है. ऑडियो 21 अगस्‍त का है, जब मुख्यमंत्री बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करने समस्तीपुर के विद्यापतिनगर पहुंचे थे.

पटनाः बिहार में खाकी वर्दी एक बार फिर दागदार हुई है. समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना में पदस्थापित एक आशिक मिजाज एएसआई(दारोगा) जयकृष्ण पांडेय की करतूत की वजह से विभाग को शर्मसार होना पड़ रहा है.

 

 

उसका एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक महिला से अश्लील बातें कर रहा है. इस ऑडियो एएसआई इश्क फरमाते सुनाई दे रहा है. वायरल ऑडियो क्लिप में जयकृष्ण पांडेय द्वारा महिला पर नाजायज संबंध बनाने का दबाव डालने की बात हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह ऑडियो क्लिप शुक्रवार से ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जिसमें वह महिला को खेला-बेला करने के लिए अपने कमरे पर बुला रहा है. हालांकि पूरा मामला सामने आने के बाद आरोपित बचाव की मुद्रा में आ गया है. उसका कहना है कि वह अपने किसी रिश्तेदार से बात कर रहा था. वैसे इस वायरल ऑडियो की सत्यता की पुष्टि किसी अधिकारी ने नही की है. यह ऑडियो 21 अगस्‍त का है, जब मुख्यमंत्री बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करने समस्तीपुर के विद्यापतिनगर पहुंचे थे. वायरल ऑडियो में एएसआई महिला से कहता है कि वह भी मुख्यमंत्री के आने पर ड्यूटी में उसी के घर के पास लगा है.

इसके बाद वह महिला को अपने आवास पर आने को कहता है, जहां व उससे और उसके किसी एक अन्य दोस्त से संबंध बनाने को कहता सुनाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि एएसआई द्वारा केस में महिला अभियुक्त को लाभ पहुंचाने का प्रलोभन देकर उसके साथ गंदी-गंदी बातें करने और अपने रूम पर बुलाने का मामला सामने आने के बाद पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गए हैं. यह महिला किसी एक केस में अभियुक्त है. जिसकी जांच भी जयकृष्ण कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि बिहार पुलिस के मैनुयल के अनुसार किसी भी दर्ज प्राथमिकी पर मोबाइल नंबर देना जरूरी किया गया है.

जांच में सहयोग और आसान हो इसके लिए. लेकिन एक मामले में महिला को अपना मोबाइल नंबर देना काफी भारी पड़ गया, क्योंकि एएसआई पीडित महिला से केस के सिलसिले में बात करने की बजाए उसकी मजबूरी का फायदा उठाने की कोशिश करने में लग गया है. हालांकि यह खबर सामने आने के बाद पुलिस के वरीय पदाधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं.

Web Title: Bihar Khaki doraga told woman come alone in the room what happened then

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे