बिहार के कैमूर में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, खेत में दोस्तों को भी बुलाया और फिर...

By एस पी सिन्हा | Updated: September 30, 2021 15:10 IST2021-09-30T15:09:46+5:302021-09-30T15:10:26+5:30

बिहार: युवती ने इस मामले में छह आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसके बाद चार अभियुक्‍तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच जारी है.

Bihar Kaimur girl raped by lover and his friends after making her private video | बिहार के कैमूर में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, खेत में दोस्तों को भी बुलाया और फिर...

कैमूर में युवती के साथ रेप (फाइल फोटो)

पटना: बिहार के कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र में युवती से हैवानियत का मामला सामने आया है. आरोप है कि शादी का झांसा देकर प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका के साथ शारीरिक संबंध बनाया और इसका वीडियो तक रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद उन निजी पलों का वीडियो दिखा गांव के दो युवकों ने युवती के साथ दुष्‍कर्म किया. विरोध करने पर पीड़ित लडकी से मारपीट भी की गई.

इस मामले में युवती ने छह आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसके बाद चार अभियुक्‍तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. युवती की मेडिकल जांच कराई गई. कोर्ट में उसका बयान भी कलमबद्ध कराया गया. 

बताया जाता है कि एक युवती सन्‍नी कुमार बिंद नामक लड़के से प्‍यार करती है. सन्‍नी के साथ तीन साल से उसका प्रेम संबंध चल रहा है. युवती ने जू शादी के लिए दबाव बनाया तो सन्‍नी अपनी बातों से मुकर गया. इसके बाद युवती ने कुदरा थाने में सन्‍नी के खिलाफ कार्रवाई के लिए आवेदन दिया. 

पुलिस के पास शिकायत के बाद भड़का सन्नी

इसकी जानकारी जब सन्‍नी को हुई तो उसने 26 सितंबर की सुबह 11 बजे युवती को गांव के बाहर बधार (खेत) में बुलाया. उसने लड़की से कहा कि वह शादी के लिए तैयार है.

वहीं, जाल में फंसाने के बाद सन्‍नी ने युवती के साथ सुनसान जगह पर एक बार फिर शारीरिक संबंध बनाया. मगर इस बार सत्‍येंद्र बिंद और श्रीकांत बिंद नाम के दो लड़के छिपकर वीडियो बना रहे थे.

युवती जब घर जाने लगी तो इन दोनों लड़कों ने उसे रोक लिया. वीडियो दिखा ब्‍लैकमेल कर दुष्‍कर्म किया. युवती सन्‍नी की चालबाजी समझ गई. उसने पूरी घटना की शिकायत करने की बात कही तो मौके पर मौजूद बलिस्‍टर बिंद, मंटू बिंद, बबलू व एक अन्‍य उसके साथ मारपीट करने लगे. 

युवती ने मगर हिम्‍मत नहीं हारी. बदमाशों की चंगुल से छूटने के बाद उसने थाने जाकर प्राथमिकी दर्ज कराई. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

Web Title: Bihar Kaimur girl raped by lover and his friends after making her private video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे