बिहार: JDU विधायक बीमा भारती के बेटे की हत्या नहीं, ट्रेन से टकराकर हुई थी मौत
By एस पी सिन्हा | Updated: August 5, 2018 16:27 IST2018-08-05T16:26:03+5:302018-08-05T16:27:29+5:30
एसआईटी की अबतक की जांच में यह पता चला है की दीपक की हत्या नहीं हुई थी बल्कि उसकी मौत ट्रेन की चपेट में आने की वजह से हुई थी।

बिहार: JDU विधायक बीमा भारती के बेटे की हत्या नहीं, ट्रेन से टकराकर हुई थी मौत
पटना, 5 अगस्त: बिहार में सत्तारूढ दल जदयू की विधायक बीमा भारती के बेटे की मौत मामले में एक बडा खुलासा सामने आया है। एसआईटी की अबतक की जांच में यह पता चला है की दीपक की हत्या नहीं हुई थी बल्कि उसकी मौत ट्रेन की चपेट में आने की वजह से हुई थी। मामले में उसके दोस्तों ने कई बातें बताई जिससे जांच का रूख ही बदल गया है। इस बीच सीसीटीवी फुटेज के बाद इस मामले में जो खुलासा हुआ है उसके मुताबिक विधायक बीमा भारती का बेटा दीपक घर से अकेले नहीं निकला था। जिस वक्त दीपक निकला था उस वक्त उसके साथ तीन दोस्त भी थे। घर से निकलने के बाद रात में खाते-पीते 12 बजे गए थे जिसके बाद सभी दोस्त सिगरेट लेने निकले थे इस दौरान एनएमसीएच के पास पुलिस ने सभी को रोका था।
दूसरी ओर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह टकराना बताया जा रहा है जिसके बाद हत्या का मामला हादसा में बदल सकता है। फिलहाल पटना पुलिस के अधिकारियों ने पूरे मामले में चुप्पी साध रखी है। हालांकि पटना पुलिस और रेल पुलिस दोनों इस हाई प्रोफाइल मामले की जांच में जुटी है। इस मामले में विधायक और उनके पति ने अपने दुश्मनों पर हत्या का आरोप लगाया था। जांच की टीम ने विधायक आवास से दीपक के दोस्तों के साथ जाने और बहादुरपुर स्थित उसके दोस्त मृत्युंजय व रितिक के लॉज में पार्टी करने और उसकी मौत तक की सभी कडियों को जोड सभी बातें अपनी जांच रिपोर्ट में लिखी है। सूत्रों के मुताबिक मौत की वजह किसी हादसे के कारण सिर का फटना है। मामला सत्ताधारी पार्टी के विधायक के बेटे से जुडा है इसलिए एसआईटी सतर्क है। फिलहाल कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहा है।
दरअसल, घटना की पूरी जानकारी दीपक के दोस्तों को थी। लेकिन उसके दोस्तों ने पुलिस को चकमा देने की कोशिश की। युवकों ने बताया कि दीपक रात में जिस दोस्त के यहां लॉज में रुका था वहां रात में पार्टी हुई थी। पार्टी करते-करते रात के 12 बज गए। उनका सिगरेट भी खत्म हो गया था। जिसके बाद सिगरेट पीने की तलब से सभी दोस्त रात में पैदल ही सिगरेट की खोज में निकले। रात होने के कारण इलाके के सिगरेट की दुकाने बंद हो चुकी थी। सभी रेलवे ट्रैक पार कर पुरानी बाइपास आ गए। इसी दौरान गश्ती कर रही पुलिस की नजर इन युवकों पर पडी। पुलिस को अपनी ओर आता देख सभी भागने लगे। दीपक व दो अन्य ट्रैक की ओर भागे। इसी बीच ट्रेन आ गई और दीपक ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।
सूत्रों के मुताबिक पार्टी में युवकों ने कुछ प्रतिबंधित सामान खाया-पिया गया था जिससे विधायक के बेटे और उसके दोस्तों को गिरफ्तारी का डर था। पुलिस ने जब हिरासत में लिए गए दीपक के दोस्त मृत्युंजय, रितिक और विकास से सख्ती से पूछताछ की तो सबकुछ सामने आ गया। एसआईटी ने उन जवानों से भी पूछताछ की जिन्होंने इन सभी को खदेडा था। यहां बता दें कि बीते शुक्रवार को दीपक का शव पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के सामने रेलवे ट्रैक पर पडा मिला था। रुपौली विधानसभा से जदयू विधायक बीमा भारती के बेटे दीपक का शव मिलने से पुलिस महकमे में हडकंप मच गया था। पुलिस इस मामले को हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच रही है।
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे। यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!