बिहार के दानापुर में जेडीयू नेता दीपक मेहता की घर के सामने गोली मारकर हत्या, घटना के बाद जमकर बवाल और तोड़फोड़

By विनीत कुमार | Updated: March 29, 2022 11:50 IST2022-03-29T11:45:10+5:302022-03-29T11:50:28+5:30

बिहार के दानापुर में सोमवार रात करीब 9.30 बजे जदयू के नेता दीपक मेहता की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात उस समय हुई जब वे खाना खाकर रात में अपने घर के कैंपस में टहल रहे थे।

Bihar JDU leader Deepak Mehta shot dead in Danapur, patna | बिहार के दानापुर में जेडीयू नेता दीपक मेहता की घर के सामने गोली मारकर हत्या, घटना के बाद जमकर बवाल और तोड़फोड़

दानापुर में जेडीयू नेता दीपक मेहता की हत्या (फाइल फोटो)

Highlightsदानापुर के नासरीगंज मिथिला कॉलोनी मोड़ के समीप घर के मेन गेट पर हुई दीपक मेहता की हत्या। घटना के बाद स्थानीय स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल किया, पुलिस चौकी में भी तोड़फोड़।बाइक से आए थे चार से पांच शूटर, पुलिस अपराधियों की कर रही तलाश, सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है।

पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर में सोमवार को अपराधियों ने गोली मारकर सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता दीपक मेहता की हत्या कर दी। दीपक मेहता जदयू के दानापुर नगर परिषद के उपाध्यक्ष भी थे। बदमाशों ने दीपक मेहता को उनके नासरीगंज स्थित घर के बाहर ही गोली मारी। इसके बाद आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।

सामने आई जानकारी के अनुसार दीपक मेहता को गोली उस समय मारी गई जब वे नासरीगंज मिथिला कॉलोनी मोड़ के समीप अपने घर के मेन गेट पर खड़े थे। इस घटना के बाद स्थानीय स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल किया और अपराधियों पर कार्रवाई की मांग की। नासरीगंज पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की गई। 

इसके अलावा दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग को जाम कर आगजनी की गई। सड़क पर कई गाड़ियों और जेसीबी के शीशे तोड़ डाले गए। हालात को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रात में की गई। पुलिस इस वारदात के पीछे जमीन विवाद से लेकर चुनावी रंजिश सहित कई पहलुओं पर जांच कर रही है। 

रात साढ़े नौ बजे के करीब हुई घटना, बाइक से आए थे शूटर

बताया जा रहा है कि दीपक रात का खान खाकर करीब साढ़े नौ बजे अपने ही घर के कैंपस में टहल रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक से बालू आया। इसके अंदर आने के लिए उन्होंने गेट खुलवाया। ट्रंक अंदर आ ही रहा था कि दो बाइक पर सवार चार से पांच अपराधी भी पहुंच गए। जब तक कोई कुछ समझ पाता, एक अपराधी ने बाइक से उतरकर फायरिंग शुरू कर दी।

दीपक के सिर और सीने में गोली लगी जिससे वे वहीं पर गिर गए। गंभीर हालत में उन्हें पटना के राजाबाजार स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दीपक को गोली मारने वाले शूटरों की उम्र 17 से 18 साल के आसपास थी। इस वारदात के बाद पुलिस टीम सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाल रही है।

Web Title: Bihar JDU leader Deepak Mehta shot dead in Danapur, patna

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे