लाइव न्यूज़ :

बिहार: कानून के बजाय खुद ही फैसले ले रही है भीड़, फिर सामने आई है मॉब लिंचिंग की घटना

By एस पी सिन्हा | Updated: August 3, 2019 17:16 IST

अर्धविक्षिप्त महिला के बाल पकडा कर लात-घूंसों के साथ-साथ कंटीले डंडे-छडी से बुरी तरह पिटाई की गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने अर्धविक्षिप्त महिला को हिंसक भीड़ा के चंगुल से बचाकर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा.

Open in App

बिहार में इन दिनों भीड़ का इंसाफ एक चलन हो गया है. लोग अब कानून का सहारा लेने के बाजए खुद ही सारे फैसले कर रही है और सजा भी मुकर्रर कर रही है. यह काफी संवेदनशील मामला है. प्रदेश में अलग-अलग क्षेत्रों में कई मामले अब तक समाने आ चुके हैं. जहां कथित तौर पर आरोपी की पिटाई की जाती है और यहां तक उसकी जान भी ले ली जाती है. अब ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना का है, जहां दो अलग-अलग घटनाओं में एक बार फिर मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार दीघा थाना के गांधीनगर में दो युवकों को भीड़ ने जमकर पीटा. बताया जा रहा है कि दिल्ली के रहने वाले दोनों लोगों पर चोरी का आरोप है. पुलिस के पहुंचने तक भीड़ की पिटाई से दोनों की हालत गंभीर हो गई थी. तब पुलिस ने लोगों से बचाकर उन दोनों को हिरासत में ले लिया और पीएमसीएच में इलाज के लिए भेज दिया है. जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पटना में एक बार फिर भीड़ का कथित इंसाफ सामने आने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. 

वहीं, परसा बाजार थाना इलाके में आज लगातार दूसरे दिन भीड़ ने अमानवीय तरीके से बच्चा चोरी के आरोप में पिटाई की. आज सकरैचा में करीब 40 वर्षीया अर्धविक्षिप्त महिला को ग्रामीणों ने बच्चा चोर बताकर पेड से बांध कर घंटों पिटाई की. इस घटना में सबसे हैरान करनेवाली बात रही कि पिटाई करने में सबसे आगे महिलाएं ही थी. 

अर्धविक्षिप्त महिला के बाल पकडा कर लात-घूंसों के साथ-साथ कंटीले डंडे-छडी से बुरी तरह पिटाई की गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने अर्धविक्षिप्त महिला को हिंसक भीड़ा के चंगुल से बचाकर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा. शुक्रवार को भी परसा बाजार थाना इलाके में एक विक्षिप्त को बच्चा चोर का आरोप लगाकर पीटा था. पुलिस मामले में अब तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है. 

यहां बता दें कि हाल में बिहार में मॉब लिंचिंग की घटनाओं में जबर्दस्त वृद्धि हुई है. बीते एक हफ्ते में ही विभिन्न जिलों से 10 से अधिक घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसमें भीड़तंत्र ने कानून अपने हाथ में ले लिया है. हाल में ही सासाराम में दो महिलाओं की जमकर पिटाई कर दी गई थी. 

बेकाबू भीड़ ने दोनों ही महिलाओं को कीचड में गिराकर मारा था. इसी तरह नालंदा, दानापुर, बेगूसराय समेत कई जिलों से भीड़तंत्र के कथित इंसाफ की खबरें सामने आ रही हैं. खास ये है कि इन सभी घटनाओं में पुलिस काफी देर से पहुंचती है. 

टॅग्स :मॉब लिंचिंग
Open in App

संबंधित खबरें

भारतFatehpur: मॉब लिचिंग के शिकार हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, घरवालों ने मिलने से किया इनकार; जानें क्यों

क्राइम अलर्टMadhya Pradesh: धार में खौफनाक वारदात, बच्चे की हत्या के आरोपी की पीट-पीटकर हत्या

क्राइम अलर्टबच्चे का शव मिलने के बाद तनाव, भीड़ ने हमला कर 2 पड़ोसियों को मार डाला, संपत्ति को नुकसान 

क्राइम अलर्टRajasthan: ठेले से टकराई कार तो भड़की भीड़, पीट-पीट कर युवक की ली जान; भीलवाड़ा में भारी पुलिस बल तैनात

क्राइम अलर्टAligarh: गोमांस तस्करी के शक में भीड़ ने 4 मुस्लिम लोगों को बनाया निशाना, पीट-पीटकर किया लहु-लूहान; VIDEO वायरल

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार