Rajasthan: ठेले से टकराई कार तो भड़की भीड़, पीट-पीट कर युवक की ली जान; भीलवाड़ा में भारी पुलिस बल तैनात

By अंजली चौहान | Updated: July 5, 2025 15:37 IST2025-07-05T15:34:59+5:302025-07-05T15:37:10+5:30

Bhilwara Mob Lynching: राजस्थान के भीलवाड़ा में एक 25 वर्षीय व्यक्ति को भीड़ ने सड़क पर बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। घटना के पीछे कथित कारण उसकी कार का सब्जी के ठेले से दुर्घटनावश टकरा जाना बताया जा रहा है।

Rajasthan Crowd got angry when car collided with cart killed young man by Mob Lynching Heavy police force deployed in Bhilwara | Rajasthan: ठेले से टकराई कार तो भड़की भीड़, पीट-पीट कर युवक की ली जान; भीलवाड़ा में भारी पुलिस बल तैनात

Rajasthan: ठेले से टकराई कार तो भड़की भीड़, पीट-पीट कर युवक की ली जान; भीलवाड़ा में भारी पुलिस बल तैनात

Bhilwara Mob Lynching: राजस्थान के भीलवाड़ा में एक कार की ठेले से टक्कर के बाद हालात बेकाबू हो गए है। मामूली सी टक्कर के बाद भड़की भीड़ ने कार सवार युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी। इस खबर के इलाके में फैलते ही तनाव फैल गया जिसके बाद भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। शुक्रवार देर रात हुई इस घटना से इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैल गया है। अधिकारियों ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया और बाजार बंद करा दिए।

टोंक जिले के छावनी के निवासी सीताराम कीर तीन साथियों के साथ बीसलपुर बांध से जहाजपुर जा रहे थे, जब उनकी कार कथित तौर पर नियंत्रण खो बैठी और भंवर कला गेट के पास एक सब्जी के ठेले से टकरा गई। पुलिस ने कहा कि ठेला स्थानीय विक्रेता शरीफ मोहम्मद का था, जो उस समय आलू और प्याज बेच रहा था।

टक्कर के बाद बहस छिड़ गई और कीर को कथित तौर पर वाहन से बाहर खींच लिया गया और अन्य विक्रेताओं सहित स्थानीय लोगों के एक समूह ने हमला किया। उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना से हिंदू समूहों में आक्रोश भड़क गया वीएचपी के स्थानीय नेता विजय ओझा ने कहा, "एक हिंदू युवक की नृशंस हत्या ने समुदाय में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है।"

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन तनाव अभी भी बना हुआ है। भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने शनिवार को इलाके का दौरा किया और कहा कि जांच चल रही है। उन्होंने कहा, "हम सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा कर रहे हैं और पूछताछ के लिए तीन युवकों को हिरासत में लिया है।"

उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने का आग्रह किया। भगवान पीतांबर राय महाराज को समर्पित एक मंदिर कार्यक्रम, जो 10 महीने के अंतराल के बाद जहाजपुर किले में आयोजित किया जाना था, को भी अशांति के कारण अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि वे स्थिति की निगरानी करना जारी रखे हुए हैं, और आगे की स्थिति को बढ़ने से रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

इलाके में फैला तनाव

गौरतलब है कि मौके पर पहुंचे विधायक गोपीचंद मीना भी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। तनाव बढ़ता देख पुलिस ने 16 नामजद और 20 अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। इस बीच, हालात को देखते हुए 10 थानों का पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है।

Web Title: Rajasthan Crowd got angry when car collided with cart killed young man by Mob Lynching Heavy police force deployed in Bhilwara

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे