Bihar Heat: भीषण गर्मी से राहत मिले!, सीतामढ़ी और कैमूर में नदी में नहाने गए आधा दर्जन बच्चों की मौत, परिवार और गांव में मातम
By एस पी सिन्हा | Updated: June 11, 2024 17:54 IST2024-06-11T17:53:21+5:302024-06-11T17:54:57+5:30
Bihar Heat: सूचना पर एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पहुंचकर 3 बच्चों का शव बरामद किया है। वहीं, एक बच्चे की तलाश की जा रही है।

सांकेतिक फोटो
Bihar Heat: भीषण गर्मी से राहत पाने के लिये बिहार के दो जिलों में नदी में नहाने गए आधा दर्जन बच्चों की मौत हो गई। इसमें पहली घटना सीतामढ़ी जिले में घटी, जहां बागमती नदी में डूबने से चार बच्चों को मौत हो गई। जबकि दो बच्चों की मौत कैमूर जिले में तालाब में नहाने के दौरान डूबने से हुई। बताया जा रहा है कि सुप्पी थाना क्षेत्र के अख्ता गांव के समीप सतार घाट पर एक साथ चार बच्चे नहाने गए हुए थे। इसी दौरान गहरे पानी चले जाने से सभी बच्चे की डूबने से मौत हो गई है। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पहुंचकर 3 बच्चों का शव बरामद किया है। वहीं, एक बच्चे की तलाश की जा रही है।
घटना स्थल पर स्थानीय प्रशासन पहुंच कर घटना का जायजा लिया है। जबकि दूसरी घटना कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के मसोइ खुर्द गांव में घटी तालाब में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई है। घटना के बाद परिजनों को सूचना मिलते ही तालाब पहुंच कर दोनों के शव को बाहर निकालते हुए परिजनों की तरफ से घटना की जानकारी चैनपुर पुलिस को दी गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस शव का कागजी कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भभुआ भिजवा दिया। मृतकों में चैनपुर थाना क्षेत्र के मसोई खुर्द गांव के बालेश्वर प्रसाद की 8 वर्षीय पुत्री अनीता उर्फ प्रीति कुमारी। जबकि दूसरी लड़की बेलवा थाना क्षेत्र के मड़ई डाढ़ कला गांव के रमेश बिंद की 7 वर्षीय पुत्री राजनंदनी कुमारी बताई गई है। राजनंदनी गर्मी का छुट्टी होने के बाद अपने मामा के घर मसोई खुर्द आई थी।