बिहार: बेखौफ अपराधियों ने दिया बैंक लूट को अंजाम, अररिया में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से लूट लिये 37 लाख रुपये

By एस पी सिन्हा | Published: May 27, 2022 04:02 PM2022-05-27T16:02:00+5:302022-05-27T16:02:44+5:30

बिहार के अररिया जिले में बैंक लुटेरों ने नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के नजदीक बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में हथियार के बल पर 37 लाख रुपये लूट लिए।

Bihar: Fearless criminals carried out the incident of bank robbery, robbed Rs 37 lakh from the branch of Bank of India in Araria | बिहार: बेखौफ अपराधियों ने दिया बैंक लूट को अंजाम, अररिया में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से लूट लिये 37 लाख रुपये

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsबिहार में बेखौफ अपराधियों ने फिर किया तांडव, सरेआम बैक से लूट लिये 37 लाख रुपये यह वारदात अररिया जिले में नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के नजदीक बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में हुईअपराधी लूट के रुपयों के साथ बैंक में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी खोलकर अपने साथ ले गए

पटना:बिहार के अररिया जिले में नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के नजदीक बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में हथियार के बल पर अपराधियों ने 37 लाख रुपये लूट लिए।

शाखा खुलते ही चार-पांच की संख्या में मास्क लगाए हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोल दिया। घटना करीब साढ़े नौ बजे की बताई जाती है। खास बात यह कि अपराधी बैंक में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी खोल कर अपने साथ ले गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चार-पांच की संख्या में पहुंचे, अपराधी बैंक खुलने के पूर्व ही शाखा के गेट के पास खडे हो गए। जैसे ही दो सफाई कर्मी गेट खोलकर अंदर सफाई के लिए अंदर गए। अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर सफाई कर्मी को बंधक बना लिया। इसके बाद जैसे-जैसे ग्राहक व बैंक कर्मी आते गए सभी को पिस्तौल दिखाकर बैठाते गए।

उसके बाद बारी-बारी से सभी से मोबाइल फोन छीन लिया। इस दौरान धमकी भी दी गई कि यदि किसी ने चालाकी की, तो गोली मार दी जाएगी। इसके बाद अपराधियों ने बैंक में आए ग्राहकों, मैनेजर सहित सभी स्टाफ को बंधक बनाते हुए उन सभी को बाथरूम में ले जाकर बंद कर दिया।

अपराधियों ने लूटपाट के दौरान अपने साथ लाये ताला चाबी से बैंक को अंदर से बंद कर दिया। इसके बाद अपराधियों ने बैंक के गार्ड की बंदूक को तोड़ दिया और फिर कैशियर से चाबी लेकर चेस्ट खोलते हुए उसमें रखे 37 लाख रुपए लूटकर फरार हो गये। बैंककर्मी ने कहा कि लगभग एक घंटे तक तक बैंक में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया>

बैंक मैनेजर अखिलेश कुमार ने बताया कि लूट के दौरान उन लोगों को बाथरूम में बंद कर देने से वे लोग कुछ देख नहीं पाए। लूटपाट के दौरान अपराधियों ने चेस्ट रूम में रखी बैंक के गार्ड की दोनाली बंदूक भी बाहर निकाल कर उसका बट खोल कर अलग किया उसके बाद उसे फर्श पर ही छोड़ दिया लेकिन बंदूक की छह कारतूस अपने साथ ले गए।

घटना की सूचना के बाद एसपी अशोक कुमार सिंह, एसडीपीओ पुष्कर कुमार सहित बडी संख्या में पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुट गये। एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है। इस संबंध में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

एसपी का कहना है कि सफाईकर्मी बैंक खोलकर चले गए थे। इसके बाद अपराधी एक-एक करके बैंक में दाखिल हुए और बैंक कर्मचारियों का इंतजार करने लगे। 10 बजे बैंक लूटकर चले गए। वे अपने साथ सीसीटीवी का डीवीआर लेकर गए हैं।

उन्होंने कहा कि यह वारदात सोच-समझकर की हुई लग रही है। जिन्हें पता है कि 9 बजे सफाईकर्मी बैंक आते हैं और बैंक खोलकर चले जाते हैं। कोई भी आसानी से प्रवेश कर सकता है। जिस लॉकर में पैसे थे उसी में गार्ड का हथियार था, जिसे उन्होंने तोड़ दिया।

Web Title: Bihar: Fearless criminals carried out the incident of bank robbery, robbed Rs 37 lakh from the branch of Bank of India in Araria

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे