पटना में ’दीदी’ बनी पुलिस के लिए पहेली, झपटमारी के लिए चोरों को देती है बाइक! जानें पूरा मामला

By एस पी सिन्हा | Updated: May 27, 2021 18:18 IST2021-05-27T18:15:34+5:302021-05-27T18:18:14+5:30

बिहार में कोरोना संक्रमण के खतरे के कारण लॉकडाउन लगा है. इस बीच पटना की पुलिस के लिए 'दीदी' गैंग पहेली बना हुआ है. दरअसल पूरा मामले एक महिला से जुड़ा है. मिली जानकारी के अनुसार ये महिला पटना में बदमाशों को मदद मुहैया कराती है.

Bihar 'Didi' in Patna puzzle for police gives bike to thieves for snatching and mobile theft | पटना में ’दीदी’ बनी पुलिस के लिए पहेली, झपटमारी के लिए चोरों को देती है बाइक! जानें पूरा मामला

पटना में 'दीदी' की तलाश में जुटी है पुलिस (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsपटना में 'दीदी' नाम की महिला की तलाश में जुटी है पुलिस'दीदी' का असल नाम पुष्पा बताया जा रहा है, हालांकि इसे लेकर भी संदेह हैऐसे आरोप हैं कि ये महिला लंबे समय से पटना में झपटमारी करने वाले बदमाशों को मदद दे रही हैप

पटना: बिहार की राजधानी पटना में 'दीदी' गैंग नामक चोरों के सरगना का खुलासा होने के बाद पुलिस के माथे पर बल पड गये हैं. दरअसल, राजधानी पटना में असंख्य ऐसे लोग हैं, जो कभी न कभी चेन स्नैचिंग या मोबाइल छीनने वाले गिरोह का शिकार हुए हैं. 

इन घटनाओं से परेशान पटना पुलिस को इन दिनों एक पुष्पा नाम की महिला की तलाश है, जो ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों को भाड़े पर बाइक देती है. बाइक की सप्लाई करने वाली महिला चोरों के गैंग में 'दीदी' नाम से मशहूर है. 

ऐसे में अब पटना पुलिस चोर व झपटमारों की सरगना 'दीदी' को हर कीमत पर पकड़ना चाहती है. लेकिन चोरों के कई गैंग की सरगना दीदी रहती कहां है? यह पुलिस को पता नही चल पा रहा है. 

बताया जा रहा है कि दर्जनों लग्जरी बाइक रखने वाली दीदी चोरों और झपटमार गिरोहों को संरक्षण देती है और फिर उन चोरों और झपटमारों से दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग करवाती है. 

हर कुछ दिन में 'दीदी' आती है पटना!

पकड़े गए चोर के मुताबिक आरोपी महिला पटना की रहने वाली है, लेकिन पुलिस ने जब पता किया तो जानकारी मिली कि महिला पटना की है ही नहीं. वह कभी-कभी पटना आती है और ज्यादातर होटल में ही ठहरा करती है. 

यह भी बातें भी सामने आई हैं कि महिला कभी-कभार अपने रिश्तेदारों के यहां भी रहती है. दरअसल, राजधानी पटना के पत्रकारनगर थाना में एक चोर के पकड़े जाने के बाद इस महिला की करतूतों का खुलासा हुआ. 

बताया जाता है कि पूछताछ के दौरान चोर ने यह खुलासा किया है कि  हम लोग चोरी और झपटमारी के लिए 'दीदी' से भाड़े पर लग्जरी बाइक लेते हैं. पुष्पा का ठिकाना उसने कंकडबाग के पोस्टल पार्क में बताया. 

पुलिस जब जांच में जुटी तो निष्कर्ष सही नहीं निकला लेकिन पता चला है कि चोरों की सरगना दीदी दर्जनों लग्जरी बाइक खरीद रखी है. उन्हीं बाइकों को वह बदमाशों को भाड़े पर देती है, जिस पर सवार होकर अपराधी चोरी और मोबाइल झपट्टा मारने जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं. 

घंटे के हिसाब से दीदी वसूलती है भाड़ा

ये बात भी सामने आई है कि दीदी बाइक देने के एवज में घंटे के हिसाब से भाड़ा वसूलती है. साथ ही लूटे गए सामान के बेचने के बाद होने वाली आमदनी में अपनी हिस्सेदारी भी लेती है. ऐसे में चोरों की सरगना दीदी को पकड़ना पटना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. 

अगर दीदी पटना पुलिस के गिरफ्त में आती है तो राजधानी में झपटमारी कर रहे कई गैंग से पर्दा उठ सकता है. हालांकि पुलिस को कुछ मोबाइल नंबर और अन्य चीजें पुलिस के हाथ लगी हैं, जिसके आधार पर आरोपित महिला की तलाश की जा रही है. 

पुलिस की छानबीन में यह बात सामने आ रही है कि महिला एक नहीं बल्कि कई नामों से जानी जाती है. इस बात पर भी संशय है कि महिला का असली नाम पुष्पा है या कुछ और?

 

Web Title: Bihar 'Didi' in Patna puzzle for police gives bike to thieves for snatching and mobile theft

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे