दरभंगा में भीख मांगने वाली महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, जंगल में ले जाकर बनाया हवस का शिकार
By एस पी सिन्हा | Updated: March 12, 2021 19:47 IST2021-03-12T19:46:31+5:302021-03-12T19:47:34+5:30
बिहार के दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के बीसो बीघा गाछी में तीन लड़कों ने महिला के साथ सामूहिक रेप किया।

दरिंदों के चंगुल से खुद को छुड़ाकर कमतौल-बसैठा एसएच-75 पर भागकर आई और शोर मचाने लगी।
पटनाः बिहार के दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के बीसो बीघा गाछी में एक ऐसी घटना आई है, जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया है।
यहां भीख मांगकर गुजारा करने वाली 20 साल की एक महिला के साथ तीन लड़कों ने हैवानियत की हदें पार करते हुए उसके साथ दरिंदगी की है। पीड़िता शादीशुदा है और वह सीतामढ़ी जिले के सुप्पी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली बताई जा रही है। सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत की है. पुलिस इस कुकर्म की घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला किसी तरह भीख मांगकर अपने घर का गुजारा करती है। घटना की सूचना मिलने पर महिला थाने की एएसआई मीनू कुमारी मौके पर पहुंची. पुलिस को दिये बयान में पीडिता ने बताया है कि वह शादीशुदा है और भीख मांगकर गुजर-बसर करती है। गुरुवार को वह ऑटो से कमतौल भीख मांगने आई थी।
भीख मांगकर वह पैदल ही लौट रही थी. इसी बीच बीसो बीघा गाछी के पास तीन लडके उसे पकडकर जंगल के तरफ ले गये. वहां दो लड़कों ने उसे पकड़कर रखा और तीसरे ने उससे दुष्कर्म किया. इसतरह से सभी ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया. वह किसी तरह उन दरिंदों के चंगुल से खुद को छुड़ाकर कमतौल-बसैठा एसएच-75 पर भागकर आई और शोर मचाने लगी।
उसकी आवाज सुनकर वहां काफी लोग जमा हो गए। सबने तीनों युवकों को भागते हुए देखा। वहीं, मीनू कुमारी ने बताया कि पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके बाद सूचना मिलने पर कमतौल थानाध्यक्ष सरवर आलम भी महिला पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे।
उपस्थित लोगों एवं दुकानदारों ने पुलिस को तीनों युवकों के नाम बताए। उनके अनुसार तीनों आरोपित कमतौल निवासी राहुल कुमार ठाकुर, अजीत कुमार और गौतम कुमार हैं महिला थाने की पुलिस पीड़िता का बयान लेकर उसे मेडिकल जांच के लिए डीएमसीएच ले गई। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही तीनों पुलिस की गिरफ्त में होंगे।