बिहार: मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े लूटे 12 लाख रुपये, हथियार लहराते हुए फरार, तलाश में जुटी पुलिस

By एस पी सिन्हा | Published: September 5, 2019 06:49 PM2019-09-05T18:49:58+5:302019-09-05T18:51:02+5:30

न पुलिस का खौफ, न कानून का डर, अपराधी हथियार लेकर आए और दिन दहाड़े फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से 12 लाख रुपये से ज्यादा की रकम लूट ले गए।

Bihar: criminals loot Rs 12 lakhs in broad daylight in Muzaffarpur | बिहार: मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े लूटे 12 लाख रुपये, हथियार लहराते हुए फरार, तलाश में जुटी पुलिस

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना अंतर्गत अयाची गांव के समीप आज बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. यहां अपराधियों ने हथियार के बल पर एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से 12 लाख 45 हजार 8 सौ रुपये लूट लिये और आसानी से फरार हो गए.

पुलिस अधीक्षक (नगर) नीरज कुमार सिंह ने बताया कि ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र स्थित निजी फाइनेंस कंपनी भारत फाइनेंस के कर्मचारी एक स्कॉर्पियो वाहन से अपने कार्यालय से बैंक आफ बड़ौदा जा रहे  थे, तभी चार अपराधियों ने उनके वाहन को रुकवाया और पिस्टल के बल पर रकम लूटकर फरार हो गए.

उन्होंने कहा कि फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों द्वारा राशि ले जाने में लापरवाही बरती गई है. सभी लोगों को यह बता दिया गया है कि 50 हजार से ज्यादा की रकम पर पुलिस को साथ लेकर जाना है. पुलिस अधीक्षक (नगर) ने वारदात स्थल पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Web Title: Bihar: criminals loot Rs 12 lakhs in broad daylight in Muzaffarpur

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे