बिहार में अपराधियों का तांडव, मगध एक्सप्रेस में लूटपाट के बाद चलती ट्रेन से यात्री को फेंका बाहर

By एस पी सिन्हा | Updated: December 23, 2021 15:30 IST2021-12-23T15:27:15+5:302021-12-23T15:30:16+5:30

घायल यात्री के परिजनों के अनुसार अविनाश कुमार के पास 50 हजार रुपये भी थे जिसको उन्होंने अपने पैंट के पिछली जेब में रखा हुआ था.

Bihar crime passenger thrown out after looting in Magadh Express train | बिहार में अपराधियों का तांडव, मगध एक्सप्रेस में लूटपाट के बाद चलती ट्रेन से यात्री को फेंका बाहर

बिहार: चलती ट्रेन में लूटपाट के बाद यात्री को फेंका बाहर (फाइल फोटो)

Highlightsदानापुर-पीडीडीयू रेलखंड के बरुना रेलवे स्टेशन पर अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम।मगध एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक रेल यात्री से लूटपाट के बाद अपराधियों ने उसे बाहर फेंका।घायल व्यक्ति के सिर में गंभीर चोट आई है और हाथ में फ्रैक्चर है, हालत फिलहाल स्थिर है।

पटना: बिहार के भोजपुर जिले में अपराधियों ने एक युवक से लूट के बाद उसको चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया. घटना का अंजाम दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड के बरुना रेलवे स्टेशन पर दिया गया, जहां बीती रात मगध एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक रेल यात्री से लूटपाट करने के बाद उसे चलती ट्रेन से नीचे फेंका गया. बाद में स्थानीय लोगों के द्वारा घायल गंभीर रूप से व्यक्ति को बक्सर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

बताया जाता है कि यात्री के पास से मिले कागजातों के आधार पर उसकी पहचान की गई तथा उसके परिजनों को भी घटना की सूचना दी गई. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन अस्पताल में पहुंच गए और घायल को बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में ले गये हैं. 

इस संबंध में आरा के रामनगर निवासी घायल अविनाश कुमार दूबे (30 वर्ष) के चाचा रविंद्र दूबे ने बताया कि अविनाश पेशे से ट्रांसपोर्टर हैं और वह मगध एक्सप्रेस में सवार होकर आरा से बक्सर नगर के चीनी मिल मोहल्ले में अपनी बहन के घर आ रहे थे. 

परिजनों के मुताबिक अविनाश कुमार के पास 50 हजार रुपये भी थे जिसको उन्होंने अपने पैंट के पिछली जेब में रखा हुआ था. इसी बीच बरुना रेलवे स्टेशन के समीप अज्ञात अपराध कर्मियों ने पहले तो उनसे पैसे छीनने के लिए हाथापाई की. फिर पैसा छीनने के बाद उन्हें चलती ट्रेन से नीचे धक्का मारकर फरार हो गए. 

घायल अविनाश को लोगों ने जैसे-तैसे अस्पताल में भर्ती कराया था. इस मामले में निजी अस्पताल के चिकित्सक डा. राजीव झा ने बताया कि घायल व्यक्ति के सिर में गंभीर चोट आई है और उनके हाथ में फ्रैक्चर है. उनका इलाज किया जा रहा है और फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है.

Web Title: Bihar crime passenger thrown out after looting in Magadh Express train

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे