बिहार के भोजपुर में पिस्तौल दिखाकर नाबालिग युवती से सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस जांच में जुटी

By एस पी सिन्हा | Updated: April 1, 2022 15:56 IST2022-04-01T15:53:44+5:302022-04-01T15:56:09+5:30

बिहार के भोजपुर जिले में गैंगरेप के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है. अन्य फरार है. पुलिस इनकी तलाश कर रही है. मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित घोबहां ओपी स्थित एक गांव का है.

Bihar crime news gang rape of minor girl by showing pistol in Bhojpur district | बिहार के भोजपुर में पिस्तौल दिखाकर नाबालिग युवती से सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस जांच में जुटी

बिहार के भोजपुर में नाबालिग युवती से सामूहिक दुष्कर्म (फाइल फोटो)

पटना: बिहार में भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित घोबहां ओपी स्थित एक गांव से सामूहिक दुष्कर्म का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. इसमें दुष्कर्मियों ने सातवीं की एक छात्रा से हथियार के बल पर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. 

दुष्कर्म का आरोप गांव के ही युवकों पर लगा है. इस संबंध में पीड़िता की शिकायत पर थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है.

इधर, पीड़ित छात्रा को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. बताया जाता है कि 11 वर्षीय नाबालिग युवती अपनी मां के साथ घर में सोई हुई थी. इसी दौरान देर रात आरोपी बिट्टू रजक अपने दोस्तों के साथ घर में घुस गया और पिस्टल दिखाकर किशोरी को जबरन छत पर ले गया. 

छत पर ले जाकर दुष्कर्मियों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला. युवती के द्वारा शोर मचाए जाने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये. इस संबंध में पीड़िता के परिजनों ने आज सुबह आरा महिला थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी. 

पीड़िता का बयान के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी युवक को धर दबोचा जबकि अन्य फरार बताये जाते हैं. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. 

Web Title: Bihar crime news gang rape of minor girl by showing pistol in Bhojpur district

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे