Bihar Crime News: 28 सोने के बिस्कुट जब्त, वजन 3.262 किलो, कीमत 2.34 करोड़, बांग्लादेश से मालदा वाया पटना, मुजफ्फरपुर में खपाना था...
By एस पी सिन्हा | Updated: August 6, 2024 15:39 IST2024-08-06T15:37:42+5:302024-08-06T15:39:44+5:30
Bihar Crime News: सोने की इस खेप को तस्करी के माध्यम से बांग्लादेश से लाया गया था और पश्चिम बंगाल के मालदा के रास्ते इसे कोलकाता लाया गया।

photo-lokmat
Bihar Crime News: राजस्व सूचना निदेशालय(डीआरआई) की पटना इकाई ने सोना तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पटना जिले में हाथीदह के पास कार से 28 सोने के बिस्कुट जब्त किये हैं। जब्त सोने के बिस्किट का वजन 3 किलो 262 ग्राम है। इसका बाजार मूल्य 2 करोड़ 34 लाख रुपए बताई जा रहा है। इसमें दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों मुख्य रूप से करियर का काम कर रहे थे। डीआरआइ पटना इकाई की लगातार यह दूसरी कार्रवाई बताई जा रही है। इससे पहले भी कई सफल ऑपरेशन किए गए हैं, जिनमें बड़ी मात्रा में सोना बरामद किया गया था।
डीआरआई की टीम ने जांच के बाद पाया है कि सोने की इस खेप को तस्करी के माध्यम से बांग्लादेश से लाया गया था और पश्चिम बंगाल के मालदा के रास्ते इसे कोलकाता लाया गया। यहां से दोनों करियर इसे कार से लेकर मुजफ्फरपुर जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर में इसे कुछ आभूषण विक्रेताओं के संरक्षण में कहीं खपाना था। डीआरआई को शक है कि आभूषण विक्रेताओं के संरक्षण में ही तस्करी का या खेल चल रहा है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी यह लोग कुछ खेप इस तरीके से ला चुके हैं।
गिरफ्तार दोनों तस्करों से पूछताछ की जा रही है। इन दोनों की पहचान पर डीआरआई की टीम तस्करी के मुख्य सरगनाओं तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। सुरक्षा के लिहाज से दोनों तस्करों के नाम और पहचान को गोपनीय रखा गया है। पुलिस के मुताबिक ये लोग पहले भी सोने की कुछ खेप ला चुके हैं।