Bihar Crime News: बेगूसराय में 18 वर्षीय युवती के साथ 5 ने किया सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस गश्ती दल को युवती बदहवास हालत में मिली
By एस पी सिन्हा | Published: October 27, 2023 05:22 PM2023-10-27T17:22:09+5:302023-10-27T17:23:15+5:30
Bihar Crime News: मामला बेगूसराय से निकल कर सामने आया है, जहां एक 18 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है।

सांकेतिक फोटो
Bihar Crime News: बिहार में शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, गोलीबारी और सामूहिक दुष्कर्म की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बेगूसराय से निकल कर सामने आया है, जहां एक 18 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात बखरी थाना क्षेत्र के परिहारा ओपी अंतर्गत एक गांव में युवती के साथ पांच लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। युवती खगड़िया जिला के बेलदौर थाना की रहनेवाली बताई जा रही है। युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम देने में खगड़िया जिला के ही एक लाइनर समेत पांच लोग शामिल हैं।
फिलहाल पुलिस ने लाइनर समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। युवती अपने एक रिश्तेदार के यहां परिहारा आई थी। रात में रास्ता भटक जाने के कारण वह आरोपियों के चंगुल में फंस गई। जबकि परिहारा पुलिस के मुताबिक युवती खगड़िया के ही एक युवक के साथ परिहारा आई थी।
उसी युवक ने लाइनर का काम किया और परिहारा के चार अन्य युवकों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। पांचों युवक गांव से बाहर एक डेरा पर युवती को ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना के बाद पीड़िता किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटकर वहां से भाग निकली।
बखरी खगड़िया मुख्य पथ पर पुलिस की रात्रि गश्ती दल को युवती बदहवास हालत में मिली थी। इस दौरान पीड़िता ने अपने साथ हुए कुकृत्य की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लाइनर समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने घटनास्थल से बिस्तर सहित अन्य साक्ष्यों को भी एकत्रित किया है।
इधर, एसडीपीओ चंदन कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। साथ ही बाकी बचे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। उन्होंने बताया कि पीड़िता के घर वालों एवं बेलदौर थाने पुलिस से संपर्क कर इस संबंध में अतिरिक्त जानकारी ली जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।