फरार आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार के खिलाफ कसा शिकंजा, पटना, गाजियाबाद और मेरठ के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी

By एस पी सिन्हा | Updated: December 7, 2022 19:25 IST2022-12-07T19:25:01+5:302022-12-07T19:25:55+5:30

आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है। स्पेशल विजिलेंस यूनिट (एसयूवी) ने मामला दर्ज किया है।

Bihar Crackdown absconding IPS officer Aditya Kumar raids patna police Ghaziabad and Meerut | फरार आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार के खिलाफ कसा शिकंजा, पटना, गाजियाबाद और मेरठ के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी

दानापुर स्थित वशी अपार्टमेंट, गाजियाबाद एवं मेरठ में आदित्य के आवास की तलाशी ली है।

Highlightsएडीजी नैय्यर हसनैन खान ने मामले की जानकारी दी है। आय से अधिक संपत्ति केस में आज सुबह से ही छापेमारी की गई।दानापुर स्थित वशी अपार्टमेंट, गाजियाबाद एवं मेरठ में आदित्य के आवास की तलाशी ली है।

पटनाः बिहार में गया के पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। एक तरफ फर्जीवाड़े मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम जगह-जगह उनकी तलाश कर रही है। पटना, गाजियाबाद और मेरठ के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई।

आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है। स्पेशल विजिलेंस यूनिट (एसयूवी) ने मामला दर्ज किया है। एडीजी नैय्यर हसनैन खान ने मामले की जानकारी दी है। निलंबित आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार के ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति केस में आज सुबह से ही छापेमारी की गई।

विशेष निगरानी इकाई की टीम पटना के दानापुर स्थित वशी अपार्टमेंट, गाजियाबाद एवं मेरठ में आदित्य के आवास की तलाशी ली है। 1.38 करोड़ की काली कमाई का मामला दर्ज कर आदित्य कुमार के ठिकानों पर छापेमारी की गई। यानी आदित्य कुमार पर फर्जीवाड़े के साथ ही आय से अधिक संपत्ति का मामला चलेगा।

बताते चले कि गया के एसएसपी रहते बालू माफिया और शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई में मनमानी करने के आरोप में आदित्य कुमार को हटा दिया गया था। बाद में उनके खिलाफ केस भी दर्ज किया गया था। इस केस को मैनेज कराने के लिए आदित्य कुमार के मित्र ने हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनकर फर्जी तरीके से डीजीपी को फोन कर दबाव बनाया था।

इस मामले का खुलासा होने पर उनके खिलाफ ईओयू को जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी,उसके बाद से आदित्य कुमार लगातार फरार चल रहें हैं। कोर्ट ने भी उनके अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दी है। वहीं एक अन्य कोर्ट ने उनके घर पर इश्तेहार चिपकाने का आदेश दिया था।

अब ईओयू के बाद एसयूवी की टीम भी जांच पड़ताल मे जुट गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस ने भी शिकंजा कस दिया है। यूपी पुलिस के तरफ से एसआईटी का गठन किया गया था। वहीं, इसके अलावा आर्थिक अपराध इकाई ने भी उनकी संपत्ति की कुर्की की तैयारी शुरू कर दी है। 

Web Title: Bihar Crackdown absconding IPS officer Aditya Kumar raids patna police Ghaziabad and Meerut

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे