बिहार के बक्सर में बेटे ने अपनी ही मां को कुल्हाड़ी से काट कर मौत के घाट उतारा, पुलिस जांच में जुटी
By एस पी सिन्हा | Updated: March 4, 2022 16:26 IST2022-03-04T16:20:15+5:302022-03-04T16:26:34+5:30
बक्सर जिले में सिमरी थाना क्षेत्र के रामदासराय ओपी इलाके में एक बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कुल्हाड़ी से कर दी. पुलिस ने आरोपी बेटे को पकड़ लिया है.

बक्सर में बेटे ने अपनी ही मां को कुल्हाड़ी से काट कर मौत के घाट उतारा (प्रतीकात्मक तस्वीर)
बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में सिमरी थाना क्षेत्र के रामदासराय ओपी इलाके स्थित एकौना गांव में एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां को कुल्हाड़ी से काट कर मौत के घाट उतार दिया. हत्या की वारदात को अंजाम तब दिया गया जब उसकी मां उसे खाना परोस रही थी. युवक का सनक यहीं पर नहीं थमा.
ग्रामीणों की मानें तो युवक को गिरफ्तार करने आई पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पडा. पुलिस पर भी युवक कुल्हाड़ी लेकर उनके पीछे दौड पडा. हालांकि बाद में पुलिस उसे पकड़ने में कामयाब हो गई. इस घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई.
बताया जाता है कि एकौना गांव निवासी सोमोरु गोंड के तीन पुत्र मृत्युंजय कुमार गोंड, विद्युत कुमार गोंड, विकास कुमार गोंड और तीन पुत्रियां हैं. इसमें विद्युत कुमार और विकास कुमार को छोड़कर सब की शादी हो चुकी है. सबसे बड़े पुत्र मृत्युंजय कुमार की शादी तकरीबन 12 वर्ष पूर्व स्थानीय थाना रामदास रायपुर डेरा के राजापुर गांव में हुई थी.
इस शादी से उसे एक 10 वर्षीय पुत्र और 8 वर्षीय पुत्री भी है. बाद में किसी कारणवश उसकी पत्नी बच्चों को लेकर कोलकाता चली गई और वहीं रहती है. मृत्यूंजय तब से गांव में अकेला ही रहता है. उसके दो अन्य भाई माता पिता के साथ बक्सर सदर प्रखंड के सोंधिला गांव में रहा करते थे, जहां वह खेती-बाड़ी करते हैं.
मां-बेटे के बीच बहस के दौरान कुल्हाड़ी से हमला
कुछ दिन पहले मृत्युंजय की मां राधिका देवी उससे मिलने के लिए गांव आई थी. गुरुवार की रात राधिका देवी मृत्युंजय को भोजन परोसा रही थी. आशंका है कि इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों मां- बेटे के बीच बहस शुरू हो गई. इसके बाद गुस्से में मृत्युंजय ने अपनी मां पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर शव का पोस्टमॉर्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल हत्या के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है. इस संबंध में सिमरी थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने बताया कि मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजे जाने की तैयारी की जा रही है. मामले की तफ्तीश जारी है.