बिहार: गुटखा बंद होने से दुखी कारोबारी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, पुलिस जांच में जुटी

By एस पी सिन्हा | Published: September 4, 2019 07:57 PM2019-09-04T19:57:18+5:302019-09-04T19:57:18+5:30

बिहार के गोपालगंज में एक गुटखा कारोबारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कहा जा रहा है कि कारोबारी बिहार में गुटखा बैन होने से आहत था।

Bihar: Businessman Depressed from Gutkha Ban commits suicide | बिहार: गुटखा बंद होने से दुखी कारोबारी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, पुलिस जांच में जुटी

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

गुटखा की बिक्री पर प्रतिबंध लगने के बाद एक गुटखा कंपनी के बिहार व झारखंड के रीजनल मैनेजर व कारोबारी के द्वारा गोपालगंज में मंगलवार की रात खुदकुशी कर लिये जाने का मामला सामने आया है. मृतक झारखंड के जामताडा गांव का पवन दत्ता था. वह गोपालगंज के राजेन्द्र नगर वार्ड 22 मोहल्ले में अनुराग श्रीवास्तव के मकान में किराए पर अपनी पत्नी, एक बेटी व एक बेटे के साथ रहता था.

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलने पर नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद अंदर से बंद कमरे का दरवाजा तोड़ शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. पुलिस को उसके कमरे से लाखों रुपये के गुटखा मिले हैं. परिजनों के मुताबिक पवन दत्ता गुटखा के बड़े कारोबारी थे. लोगों से कर्ज लेकर गुटखा का कारोबार शुरू किया था. लाखों रुपये का माल खरीदकर स्टॉक कर चुके थे. अचानक गुटखा पर बिहार सरकार ने बैन लगा दिया. इसके बाद कर्ज देनेवाले महाजन पवन दत्ता के घर पहुंचने लगे और दिये गये रुपये को वापस मांगने लगे. इससे आहत होकर पवन दत्ता ने देर रात में घर में पंखा से पत्नी की साड़ी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली.

खुदकुशी की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पत्नी और बच्चों को अलग-अलग कमरे में बंद पाया. मृतक कारोबारी की पत्नी ने बताया कि खुदकुशी करने से पहले रात में खाना साथ में ही खाया. सोने के बाद बाहर से कमरे को बंद कर दिया गया. रात के एक बजे खुदकुशी करने की सूचना मिली. इसके बाद सूचना पुलिस को दी गयी.

नगर थाने की पुलिस ने जांच के दौरान प्रथम दृष्टया पाया कि मृतक कारोबारी ने चार लोगों से पैसा लिया था. गुटखा कारोबार के लिए पैसा देने वाले सभी लोग पार्टनरशिप में काम करते थे. अचानक गुटखा पर बैन लगने से पैसा लगाने वाले पार्टनर ने नाराजगी जताई और पैसा वापस मांगना शुरू कर दिया. इससे तनाव में आकर कारोबारी ने खुदकुशी कर ली.

नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय का कहना है कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही दरवाजा तोड़कर कमरे से पत्नी को बाहर निकाला गया है. मृत व्यापारी की पत्नी कुछ बोल नहीं पा रही है. परिजनों को झारखंड से बुलाया गया है. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा और मामले में बयान दर्ज किया जायेगा. परिजनों की ओर से लिखित शिकायत मिलने के बाद ही मौत का खुलासा हो पायेगा.

Web Title: Bihar: Businessman Depressed from Gutkha Ban commits suicide

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे