बीएसएससी का प्रश्नपत्र लीक मामलाः सरकार के संरक्षण में यह सारा खेल, सिन्हा ने नीतीश सरकार पर हमला बोला

By एस पी सिन्हा | Published: December 24, 2022 05:07 PM2022-12-24T17:07:13+5:302022-12-24T17:12:59+5:30

BSSC question paper leak case: बीएसएससी पेपर लीक का मामला बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है, सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए।

bihar BSSC question paper leak case Vijay Kumar Sinha attack Nitish kumar game under protection government | बीएसएससी का प्रश्नपत्र लीक मामलाः सरकार के संरक्षण में यह सारा खेल, सिन्हा ने नीतीश सरकार पर हमला बोला

बीएसएससी का मामला हो या बीपीएससी का हर जगह हस्तिनापुर के गुलाम बैठे हुए हैं।

Highlights पेपर लीक जैसे मामलों में उनकी बड़ी भूमिका होती है। पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है।बीएसएससी का मामला हो या बीपीएससी का हर जगह हस्तिनापुर के गुलाम बैठे हुए हैं।

पटनाः बिहार में बीएसएससी का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है। भाजपा ने पूरे मामले के लिए राज्य सरकार को जिम्मेवार बताया है। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि सरकार के संरक्षण में यह सारा खेल चल रहा है।

सिस्टम में लंबे समय से भ्रष्ट अधिकारी एक ही जगह पर बैठे हुए हैं और पेपर लीक जैसे मामलों में उनकी बड़ी भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि बीएसएससी पेपर लीक का मामला बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है, सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि चाहे बीएसएससी का मामला हो या बीपीएससी का हर जगह हस्तिनापुर के गुलाम बैठे हुए हैं। लंबे समय से अधिकारी एक ही जगह पर बैठे हुए हैं, जो मिलकर प्रतिभा का घोटाला कर रहे हैं। ऐसे घोटालों में इन अधिकारियों की बड़ी भूमिका होती है। सरकार जबतक भ्रष्ट अधिकारियों को नहीं हटाएगी पेपर लीक के मामले सामने आते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा साफ नहीं है क्योंकि उसके संरक्षण में ही यह सारा खेल चल रहा है। सरकार सिर्फ मामले की लीपापोती करने का काम करेगी लेकिन इसकी पूरी जांच होनी चाहिए। आखिर क्या कारण है कि लंबे समय से अधिकारी एक ही जगह पर पोषित कर के रखे गए हैं। बीएसएससी पेपर लीक का मामला बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है, सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए।

इसबीच भाजपा के साथ- साथ अभ्यर्थियों ने सरकार से सीबीआई जांच की मांग की थी ताकि बिहार के अंदर जो बड़ा रैकेट चल रहा है उसपर अंकुश लग सके। बता दें कि शुक्रवार को बीएसएससी द्वारा सचिवालय सहायक की परीक्षा आयोजित की गई थी लेकिन परीक्षा शुरू होने के बाद ही उसका प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। शिक्षा मंत्री ने पूरे मामले की जांच कराने की बात कही थी। 

Web Title: bihar BSSC question paper leak case Vijay Kumar Sinha attack Nitish kumar game under protection government

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे