बिहार: पुलिस विभाग में रिश्वत का खेल, दरोगा ने खोल दी थानेदार की पोल! अधिकारियों ने साधी चुप्पी

By एस पी सिन्हा | Updated: September 30, 2021 22:06 IST2021-09-30T22:05:04+5:302021-09-30T22:06:28+5:30

बिहार की राजधानी पटना में एक दारोगा ने थानेदार पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया है. दरोगा का दावा है कि उसके पास पुख्ता सबूत मौजूद हैं.

Bihar: Bribery in police department police officer reveals put allegation on other officer | बिहार: पुलिस विभाग में रिश्वत का खेल, दरोगा ने खोल दी थानेदार की पोल! अधिकारियों ने साधी चुप्पी

पटना पुलिस रिश्वत के आरोप के बाद विवादों में (फाइल फोटो)

Highlightsपटना पुलिस के ही एक दारोगा का थानेदार पर रिश्वत लेकर आरोपी को छोड़ने का दावाथानेदार पर 90 हजार रुपये घूस लेकर एक शख्स को थाने से छोड़ने का आरोप हैदरोगा ने दावा किया है कि रिश्वतखोरी का पूरा प्रकरण सीसीटीवी में कैद है

पटना: बिहार में पुलिस पर अक्सर घूसखोरी के आरोप आम लोग आरोप लगाते रहते हैं. हालांकि इस बार आरोप लगाने वाले आम लोग नहीं बल्कि पटना पुलिस के ही एक दारोगा है, जिसने अपने ही थाने के थानेदार पर रिश्वत लेकर आरोपी को छोड़ने का आरोप लगाया है. 

मामला राजधानी पटना का है, जहां एक दारोगा ने थानेदार पर रिश्वतखोरी का सनसनीखेज आरोप लगाया है. सारे सबूत उपलब्ध होने का दावा भी किया जा रहा है. इसके बाद पुलिस महकमे में हडकंप मचा हुआ है.

90 हजार की रिश्वत लेने का आरोप

प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना पुलिस के एक दारोगा ने एक थानेदार पर 90 हजार रुपये घूस लेकर एक शख्स को थाने से छोड़ने का आरोप लगाया गया है. बताया जा रहा है कि इन बातों की जानकारी दारोगा ने 2009 बैच के वाट्सएप ग्रुप में साझा की है. 

इसमें पूरे प्रकरण का ब्योरा लिखा गया है. दारोगा ने थानेदार पर आरोप लगाया है कि चोरी के मोबाइल की खरीद-बिक्री के मामले में पुलिस ने एक मोबाइल दुकान के कर्मी को उठाया था. पूछताछ दुकान के मालिक से करनी चाहिए थी. 

दारोगा ने बताया कि वह कर्मी उसका करीबी था. मामले की जानकारी होते ही वह थाने पहुंचे और पूछताछ के बाद छोड़ देने का अनुरोध किया. थानेदार ने लेकिन अपने वरीय अधिकारियों के आदेश का हवाला देकर कर्मी छोड़ने से मना कर दिया. 

दारोगा ने आरोप लगाया है कि रात में दलाल के माध्यम से थानेदार ने उसे छोड़ने के बदले 90 हजार रुपये आरोपी कर्मी के परिजनों से लिये और पीआर बान्ड भरवाकर उसे छोड़ दिया. दारोगा का आरोप है कि दलाल के कारण पूरा थाना बदनाम हो चुका है. 

साथ ही यह भी दावा किया है कि ये सारा प्रकरण सीसीटीवी में कैद भी है. इस पूरे मामले के सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. हालांकि अबतक इस मामले में किसी बड़े अधिकारी ने कोई कदम नहीं उठाया है. कहा जा रहा है कि जांच के बाद थानेदार की पोल खुल सकती है.

Web Title: Bihar: Bribery in police department police officer reveals put allegation on other officer

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे