बिहार: ऑर्केस्ट्रा की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने किया भंडाफोड़
By एस पी सिन्हा | Updated: September 3, 2018 19:39 IST2018-09-03T19:39:57+5:302018-09-03T19:39:57+5:30
छापेमारी के दौरान ऑर्केस्टा संचालकों के चंगुल से 17 नाबालिगों को मुक्त कराया गया। ये युवतियां बंगाल, उडीसा और महाराष्ट्र के अलावा नेपाल की रहने वाली हैं, जिन्हें एजेंटों के माध्यम से बहला-फुसलाकर लाया गया था।

बिहार: ऑर्केस्ट्रा की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने किया भंडाफोड़
पटना, 3 सितंबर: बिहार के पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी) जिले में पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए ऑर्केस्ट्रा की आड़ में चल रहे देह व्यापार के धंधे को पुलिस ने सोमवार को खुलासा किया है।
इसमें ऑर्केस्ट्रा संचालकों के यहां छापेमारी कर 17 लड़कियों-महिलाओं को छुड़ाया है। साथ ही 13 कारोबारियों की गिरफ्तारी हुई। जिसमें महाराष्ट्र की भी लड़कियां शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोतिहारी में बंगाल, उडीसा, महाराष्ट्र और नेपाल की युवतियों को बहला-फुसलाकर लाने और ऑर्केस्ट्रा के बहाने उनसे देह-व्यापार करवाए जाने की घटना आम है। मुंबई की क्लिक और जस्टिस बेंचर इन्टरनेशनल नामक संस्था की ने एक बडे रैकेट की सूचना पुलिस मुख्यालय को दी।
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर मोतिहारी सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ तुरकौलिया थाना क्षेत्र के बेलवा राय, महनवा और बेलघट्टी गांवों में छापामारी की गई।
रेस्क्यू ऑपरेशन में साथ में संस्था के सदस्य भी थे। छापेमारी के दौरान ऑर्केस्टा संचालकों के चंगुल से 17 नाबालिगों को मुक्त कराया गया। ये युवतियां बंगाल, उडीसा और महाराष्ट्र के अलावा नेपाल की रहने वाली हैं, जिन्हें एजेंटों के माध्यम से बहला-फुसलाकर लाया गया था।
ऑर्केस्ट्रा के साथ-साथ उन्हें जबरन देह व्यापार में लिप्त कर दिया गया। साथ में 13 कारोबारियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अभी गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है।
साथ ही ऑर्केस्ट्रा संचालकों को भी हिरासत में लिया गया है। बताया जाता है कि आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। डीजीपी बिहार के निर्देशानुसार आर्केस्ट्रा बंद करने का आदेश दे दिया गया है।