बिहार में बैंक से 18 लाख 41 हजार रुपये की लूट, खाता खुलवाने के नाम पर पहुंचे थे लूटेरे

By एस पी सिन्हा | Updated: December 4, 2021 18:09 IST2021-12-04T18:07:55+5:302021-12-04T18:09:54+5:30

बिहार के बांका में सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की शाखा से 18 लाख रुपये लेकर लूटेरे फरार हो गये. सभी अपराधी बैंक खाता खुलवाने के नाम पर अंदर आये थे और गेट को बंद कर दिया.

Bihar Banka 18 lakh 41 thousand rupees looted from central cooperative bank | बिहार में बैंक से 18 लाख 41 हजार रुपये की लूट, खाता खुलवाने के नाम पर पहुंचे थे लूटेरे

प्रतीकात्मक तस्वीर

पटना: बिहार में एक ओर जहां पुलिस शराब सूंघती चल रही है तो वहीं दूसरी ओर बेखौफ अपराधी घटनाओं को अंजाम देने के जुगाड़ में लगे हैं. इसी कड़ी में अपराधियों ने शनिवार को दिन दहाड़े बांका जिले के शंभूगंज बाजार में सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक से 18 लाख 41 हजार रुपये लूट लिये और कार से फरार हो गये. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की शाखा में छह से सात नकाबपोश अपराधी अंदर घुसे. इसके बाद हथियार का भय दिखाकर बैंक से रुपये लूट लिये गये. घटना की खबर मिलने पर बांका के एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और छानेबीन में जुट गये. 

स्कार्पियो पर सवार थे अपराधी

बताया जाता है कि सफेद रंग की स्कार्पियो पर सवार सभी अपराधी आए और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. इस दौरान विरोध करने पर खजांची (कैशियर) जितेंद्र कुमार के साथ अपराधियों ने मारपीट भी की, जिससे वे जख्मी हो गए. 

कुल 18 लाख 41 हजार रुपये लूटे जाने की बात सामने आई है. पहले भी इस बैंक में लूट की घटना हुई थी, लेकिन उसका कोई खुलासा नहीं हो सका है. 

खाता खुलवाने के नाम पर बैंक में आए थे अपराधी

इस संबंध में बैंक के प्रबंधक मिथलेश कुमार जायसवाल ने बताया कि सभी अपराधी बैंक खाता खुलवाने के नाम पर अंदर आये और गेट को बंद कर दिया. 

अपराधियों ने साथ ही स्ट्रांग रूम का ताला खोलने के लिए कहा. विरोध करने पर कैशियर के साथ हथियार के बट से मारपीट कर घायल कर दिया. जबकि प्रबंधक को कुर्सी से बांध दिया. पैसे लूट के बाद बाहर से ताला लॉक कर बदमाश भाग गए. 

बाद में ग्राहकों के आने के बाद ताला खोला गया. तब जाकर पुलिस को इसकी जानकारी दी जा सकी. इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है और सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं.

Web Title: Bihar Banka 18 lakh 41 thousand rupees looted from central cooperative bank

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे