बिहार: बेगूसराय के बाद अब हाजीपुर में भी अपराधियों का बेखौफ तांडव, बीच सड़क की ताबड़तोड़ फायरिंग

By एस पी सिन्हा | Published: September 19, 2022 04:18 PM2022-09-19T16:18:44+5:302022-09-19T16:23:28+5:30

बिहार में बेगूसराय के बाद हाजीपुर में सरेराह हुई फायरिंग की घटना से लोगों में भारी दहशत है। बताया जा रहा है कि बेखौफ अपराधियों ने रविवार की देर रात शहर में ताबड़तोड़ फायरिंग की है।

Bihar: After Begusarai, now fearless orgy of criminals in Hajipur, firing on the middle of the road | बिहार: बेगूसराय के बाद अब हाजीपुर में भी अपराधियों का बेखौफ तांडव, बीच सड़क की ताबड़तोड़ फायरिंग

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsबिहार में अब बेगूसराय के बाद हाजीपुर में भी हुई सरेआम फायरिंग की घटना अंधाधुंध फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद बेखौफ अपराधी आराम से भाग गयेफायरिंग के बाद अपराधी राजेन्द्र चौक की ओर भागे, घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है

पटना: बिहार के बेगूसराय में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना का मामला अभी सुर्खियों में ही है कि अब वैशाली जिले के जिला मुख्यालय हाजीपुर में सरेराह फायरिंग की घटना हुई है। बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात बेखौफ अपराधियों ने हाजीपुर शहर में बीच सड़क पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है।

घटना को अंजाम देने के बाद बेखौफ अपराधी आराम से भाग गये। वहीं घटना के बाद पहुंची पुलिस ने सड़क पर खाली खोखों को तलाशा। इस फायरिंग में किसी के घायल होने की अब तक सूचना नहीं है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बाईक सवार अपराधियों ने शहर के मडई रोड में अंधाधुंध फायरिंग की। गोलियां चलाते हुए अपराधी राजेन्द्र चौक की ओर भाग निकले। इस घटना के बाद लोगों में दहशत फैल गया है। हालांकि गनीमत ये है कि अपराधियों ने किसी आदमी को निशाना बनाने के बजाय हवाई फायरिंग की, लिहाजा किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार अपराधी रविवार की देर रात पासवान चौक की तरफ से शहर में घुसे। पासवान चौक से आगे मड़ई रोड में एक ही बाईक पर सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ कई राउंड गोलियां चलाई। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के इलाके में दहशत फैल गयी। स्थानीय लोगों के अनुसार अपराधी शहर के बीचोबीच हथियार लहराते औऱ गोलियां चलाते हुए करीब आधे किलोमीटर तक गये।

इस पूरे मामले में सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि शहर के बीच हथियार लहराकर फायरिंग करने वाले अपराधियों के बारे में पुलिस को कोई भनक नहीं लगी। बाद में जब स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो वह मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया।

पुलिस का दस्ता उस रास्ते में भी गया, जिस रास्ते अपराधी फायरिंग करते हुए भागे थे। लेकिन पुलिस को उन रास्तों पर भी अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया। पुलिस ने फायरिंग वाले इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज देखना शुरू कर दिया है। पुलिस का दावा है कि वो जल्द ही मामले का खुलासा कर लेगी और घटना में लिप्त अपराधियों को हवालात पहुंचाएगी। 

Web Title: Bihar: After Begusarai, now fearless orgy of criminals in Hajipur, firing on the middle of the road

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे