बिहारः पटना में 35 वर्ष की महिला और मुजफ्फरपुर में 17 साल की किशोरी पर एसिड अटैक, पुलिस ने एक को किया अरेस्ट

By एस पी सिन्हा | Updated: May 28, 2022 18:48 IST2022-05-28T18:47:44+5:302022-05-28T18:48:28+5:30

बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना अंतर्गत फकुली ओपी क्षेत्र के गांव की रहने वाली बीए की छात्रा पर एसिड से अटैक किया गया है.

Bihar Acid attack 35-year old womanPatna and 17-year-old girl in Muzaffarpur police arrested one | बिहारः पटना में 35 वर्ष की महिला और मुजफ्फरपुर में 17 साल की किशोरी पर एसिड अटैक, पुलिस ने एक को किया अरेस्ट

महिला ने अपने पड़ोसी संजीत कुमार पर एसिड फेक कर जानलेवा हमला का आरोप लगाया है.

Highlightsजमीनी विवाद में बाइक सवार बदमाशों ने एसिड अटैक किया है. एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है. नेपाली नगर में बदमाशों ने एक महिला के ऊपर तेजाब से हमला किया.

पटनाः बिहार में अपराधियों के मन से कानून का भय लगभग समाप्त हो गया है. जिसका ताजा उदाहरण सूबे मुजफ्फरपुर और राजधानी पटना में सामने आया है, दोनों जगहों पर लड़की और महिला पर एसीड अटैक का मामला सामने आया है.

 

राजधानी पटना की पीड़ित पक्ष की मानें तो जमीनी विवाद में बाइक सवार बदमाशों ने एसिड अटैक किया है. इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है. राजधानी पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के नेपाली नगर में बदमाशों ने एक महिला के ऊपर तेजाब से हमला किया. महिला की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है.

जमीन विवाद में इस घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है. हमला करने का आरोप महिला ने अपने पड़ोस के ही रहने वाले संजीत कुमार पर लगाया है. महिला ने अपने पड़ोसी संजीत कुमार पर एसिड फेक कर जानलेवा हमला का आरोप लगाया है. अपने आवेदन में रुबी देवी ने बताया कि शुक्रवार की रात संजीत अपने किसी साथी के साथ बाइक पर सवार होकर आया.

पीछे बैठे आदमी को उसने नहीं पहचाना. दोनों ने गाली गलौज शुरू किया और बात में उलझाकर पीछे बैठे युवक ने उसपर एसिड फेंक दिया. वह पीछे हटी मगर एसिड उसके कमर से नीचे पैर तक पड़ गया. एसिड डालकर दोनों फरार हो गए. परिजन उसे घायल हालत मे अस्पताल ले गए. जानकारी के मुताबिक संजीत और रुबी ने अगल बगल जमीन खरीदा था.

जमीन की सीमा, रकवा और पानी बहाने को लेकर दोनों के बीच पहले से विवाद था. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा कि रुबी की स्थिति ठीक है. वह खतरे से बाहर है. पीड़िता के बयान के आधार पर केस दर्ज करके आरोपी संजीत को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी संजीत ने जमीन विवाद की बात स्वीकार किया है, लेकिन एसिड अटैक से इनकार कर रहा है.

उसने महिला पर फंसाने का आरोप लगाया है. पुलिस अनुसंधान कर रही है. थानेदार ने कहा संजीत को जेल भेज दिया गया है. उधर, मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना अंतर्गत फकुली ओपी क्षेत्र के गांव की रहने वाली बीए की छात्रा पर एसिड से अटैक किया गया है. इसमें वह गंभीर रूप से झुलस गई हैं. इसमें गुरुवार की रात घर में सो रही 17 साल की किशोरी पर बदमाशों ने तेजाब से हमला कर दिया.

उसे एसकेएमसीएच के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है. शुक्रवार शाम तक उसका बयान दर्ज नहीं हो सका था. परिजन दहशत में है. पुलिस ने चौकीदार से पूरे प्रकरण की जानकारी ली है. प्रारंभिक छानबीन में पुलिस प्रेम-प्रसंग में एसिड अटैक की बात कह रही हैं. वहीं परिजनों का आरोप है कि गांव के ही एक दबंग ने पुरानी अदावत में उनकी बेटी पर सोई अवस्था में खिडकी से एसिड फेंककर उसे जलाने का प्रयास किया है. छात्रा के शरीर का बायां हिस्सा एसिड से जल गया है. बायां हाथ भी कलाई तक पूरी तरह जल चुका है.

मामले को गंभीरता से नहीं ले रही पुलिस. परिजनों को आरोप है कि कुढ़नी व फकुली ओपी ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया. न ही एसकेएमसीएच चौकी की पुलिस ने अब तक पीडिता का बयान दर्ज किया है. छात्रा शहर के एक कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही है. एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि मामला गंभीर है. दोषी की जल्द गिरफ्तारी होगी. पुलिस पदाधिकारी की लापरवाही सामने आयेगी तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.

Web Title: Bihar Acid attack 35-year old womanPatna and 17-year-old girl in Muzaffarpur police arrested one

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे