बिहार: औरंगाबाद में नदी में नहाने गईं चार लड़कियों समेत 5 की डूबने से हुई मौत

By एस पी सिन्हा | Published: October 23, 2022 06:40 PM2022-10-23T18:40:37+5:302022-10-23T18:45:55+5:30

बिहार के औरंगाबाद स्थित हमीदनगर गांव के पास बहने वाली पुनपुन नदी में नहाने गई गांव की चार किशोरियों सहित एक युवक की गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने से मौत हो गई।

Bihar: 5 including four girls who went to bathe in the river in Aurangabad died due to drowning | बिहार: औरंगाबाद में नदी में नहाने गईं चार लड़कियों समेत 5 की डूबने से हुई मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsबिहार के औरंगाबाद में पुनपुन नदी में नहाने गई 4 किशोरियों समेत 1 जवान की डूबने से हुई मौतमरने वाले सभी औरंगाबाद स्थित उपहारा थाना क्षेत्र के हमीदनगर गांव के रहने वाले थे घटना के बाद गोताखोरों ने एक शव को बरामद कर लिया है, वहीं अन्य की तलाश जारी है

पटना: बिहार के औरंगाबाद स्थित उपहारा थाना क्षेत्र के हमीदनगर गांव में कुसुमरा घाट के समीप पुनपुन नदी में नहाने गई चार किशोरियों सहित 5 लोगों की गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद गोताखोर की मदद से एक शव को नदी से बरामद कर लिया गया है, जबकि शेष अन्य लापता लोगों की तलाश अभी भी जारी है।

बताया जाता है कि हमीदनगर गांव के गनौरी भगत के 14 साल की बेटी मनीषा कुमारी, विजय भगत के 15 साल की बेटी काजल कुमारी, बखोरी विश्वकर्मा की 14 साल की बेटी निधि कुमारी और हरिद्वार भगत की 13 साल की बेटी छोटी कुमारी दीपावली के कारण घर का कपड़ा धोने के लिए पुनपुन नदी में गई थीं।

जानकारी के मुताबिक कपड़ा धोने के बाद सभी किशोरियां नदी में नहाने लगी। इसी दौरान नदी की तेज धार के कारण वह गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगी। लड़कियों को नदी में डूबता हुआ देख वहां मौजूद कुछ महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया।

बदहवास चिल्ला रही महिलाओं की आवाज सुनकर गांव के ही रहने वाले मोती ठाकुर के 40 साल के बेटे शंकर ठाकुर भागे हुए आये और सीधे नदी में छलांग लगा दी। शंकर ठाकुर ने डूब रही लड़कियों को बचाने का प्रयास किया। इसी दौरान सभी लड़कियों के उन्हें एक साथ पकड़ लिया।

इस कारण लड़कियों को बचाने गये शंकर का संतुलन भी बिगड़ गया और वो भी उन लड़कियों के साथ तेज धार पानी में बह गये। एक साथ पांच लोगों के नदी में बह जाने की सूचना पाकर फौरन मौके पर पहुंची उपहारा पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश शुरू की।

गोताखोरों को कुछ समय के बाद कामयाबी मिली और उन्होंने एक शव को बरामद कर लिया है। वहीं बाकी अन्य शवों के लिए गोताखोरों की तलाश जारी है। इस हादसे के बाद न केवल हमीदनगर गांव बल्कि पूरे औरंगाबाद जिले में मातम पसरा हुआ है।

Web Title: Bihar: 5 including four girls who went to bathe in the river in Aurangabad died due to drowning

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे