छतरपुर पुलिस की बड़ी सफलता: 12 घंटों में लुटेरों को गिरफ्तार कर 1 करोड़ रुपये से अधिक का माल किया बरामद

By मुकेश मिश्रा | Published: May 1, 2023 09:54 PM2023-05-01T21:54:27+5:302023-05-01T21:55:56+5:30

छतरपुर पुलिस ने लूट के प्रकरण में प्रभावी कार्रवाई करते हुए केवल 12 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। साथ ही उनसे 1 करोड़ 1 लाख 48 हजार रुपये की सामग्री व नकद बरामद किए हैं।

Big success of Chhatarpur police: arrested robbers in 12 hours and recovered goods worth more than Rs 1 crore | छतरपुर पुलिस की बड़ी सफलता: 12 घंटों में लुटेरों को गिरफ्तार कर 1 करोड़ रुपये से अधिक का माल किया बरामद

छतरपुर पुलिस की बड़ी सफलता: 12 घंटों में लुटेरों को गिरफ्तार कर 1 करोड़ रुपये से अधिक का माल किया बरामद

Highlightsआरोपियों से नकदी, बाइक और सोने-चांदी के आभूषण बरामद परिवार को बंधक बनाकर आरोपियों ने घटना को दिया था अंजाममामले में एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है

छतरपुर: मध्यप्रदेश पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के दृष्टिगत आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई कर रही है। छतरपुर पुलिस ने लूट के प्रकरण में प्रभावी कार्रवाई करते हुए केवल 12 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। साथ ही उनसे 1 करोड़ 1 लाख 48 हजार रुपये की सामग्री व नकद बरामद किए हैं। आरोपियों के पास से नकदी सहित मोटरसाइकिल और सोने-चांदी के आभूषण जब्त किए गए हैं। 

फरियादी ओमप्रकाश पुरोहित पिता पुखराज सिंह पुरोहित (47) निवासी ईशानगर रोड, कंपनी बाग, नौगाँव ने 30 अप्रैल की रात्रि करीब 9.30 बजे थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वे, पत्नी व बेटी के साथ घर में थे, तभी अचानक तीन अज्ञात लड़के हाथ में कट्टा व चाकू लिए उनके घर में घुसे और बेटी की कनपटी पर कट्‌टा अड़ाकर हमें बांध दिया और मुंह पर टेप चिपका दिया। 

इसके बाद लुटेरों ने घर में रखे करीबन 36 लाख रुपये नकद, करीब 65 लाख रुपये के सोने व चाँदी के आभूषण और उनकी मोटरसाइकिल लेकर भाग गए। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना नौगांव में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। लूट के इस प्रकरण में छतरपुर के पुलिस अधीक्षक  अमित सांधी ने तत्काल घटनास्थल पहुँचकर मुआयना किया। 

आरोपियों को तत्काल पकड़ने के लिए उन्होंने मौके पर सायबर, एफएसएल, फिंगर प्रिन्ट और डॉग स्क्वाड को बुलाकर आवश्यक कार्रवाई की। अज्ञात आरोपियों एवं लूटे गए माल की तलाश के लिए एएसपी  विक्रम सिंह एवं एसडीओपी नौगांव के निर्देशन में विशेष पुलिस टीमों का गठन किया।

इस पुलिस टीम ने तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर घटना के 12 घंटे में चारों आरोपियों को लूटे गए करीब 1 करोड़ 1 लाख 48 हजार रूपए के साथ गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

Web Title: Big success of Chhatarpur police: arrested robbers in 12 hours and recovered goods worth more than Rs 1 crore

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे