उम्र 60 साल, सात राज्यों में डॉक्टर, वकील, टीचर समेत 14 महिलाओं से की शादी, 11 एटीएम कार्ड, चार आधार और दस्तावेज जब्त, पुलिस ने ऐसे किया अरेस्ट

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 15, 2022 19:52 IST2022-02-15T19:51:36+5:302022-02-15T19:52:54+5:30

पुलिस ने कहा कि आरोपी विभु प्रकाश स्वैन उर्फ ​​रमेश स्वैन ने 1982 में पहली शादी की थी। 2002 में दूसरी शादी की थी।

Bhubaneswar 60-year old man arrested 7 state cheating 14 women marry recovered 11 ATM cards, 4 Aadhaar cards bearing different names Bihar school certificate | उम्र 60 साल, सात राज्यों में डॉक्टर, वकील, टीचर समेत 14 महिलाओं से की शादी, 11 एटीएम कार्ड, चार आधार और दस्तावेज जब्त, पुलिस ने ऐसे किया अरेस्ट

स्वैन ने हैदराबाद के एक नर्सिंग होम के मालिक को उसके बेटे को मेडिकल सीट देने का झांसा देकर ठगा था।

Highlightsपीड़ित को शादी के बाद भुवनेश्वर में एक अलग स्थान पर ले जाता था।दिल्ली के गुरुद्वारे में आईटीबीपी की एक महिला अधिकारी से शादी की थी।उससे 10 लाख रुपये की ठगी की। कई के साथ जालसाजी किया।

भुवनेश्वरः  भुवनेश्वर में एक 60 वर्षीय व्यक्ति को 14 महिलाओं से शादी करने और उनके पैसे के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।भुवनेश्वर के पुलिस उपायुक्त डॉ उमाशंकर दास ने कहा कि शख्स ने एक डॉक्टर या एक शिक्षक सहित 14 महिला से 7 राज्य में शादी की। 

आरोपी विभु प्रकाश स्वैन उर्फ ​​रमेश स्वैन ने वैवाहिक वेबसाइटों पर तलाकशुदा महिलाओं को टारगेट किया। दास ने कहा कि गिरफ्तारी के समय तक स्वैन ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस में एक उच्च पदस्थ अधिकारी और दिल्ली उच्च न्यायालय में एक वकील सहित 14 महिलाओं से शादी की और उनके साथ धोखाधड़ी की।

एकमात्र इरादा धन प्राप्त करना और महिलाओं से शादी करने के बाद उनकी संपत्ति हासिल करना था। वह कई वैवाहिक वेबसाइटों के माध्यम से पंजाब, झारखंड और दिल्ली जैसे राज्यों की महिलाओं को चुंगल में फंसाया। अधिकांश पीड़ित उच्च शिक्षित हैं और विभिन्न सरकारी और निजी क्षेत्र के संगठनों में प्रमुख पदों पर हैं।

पिछले 48 सालों में देश के सात राज्यों की 14 महिलाओं से कथित रूप से शादी करने वाले 60 वर्षीय एक व्यक्ति को यहां गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। शख्स ने टीचर और डॉक्टर से भी फर्जी शादी की है। आरोप है कि ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले के पाटकुरा थानाक्षेत्रा के एक गांव के निवासी इस व्यक्ति ने कथित पत्नियों को छोड़कर भागने से पहले इन महिलाओं से पैसे लिये।

हालांकि गिरफ्तार व्यक्ति ने आरोपों से इनकार किया है। भुवनेश्वर के पुलिस उपायुक्त उमाशंकर दास ने बताया कि आरोपी ने 1982 में पहली शादी की थी और 2002 में दूसरी शादी तथा उसे इन दोनों शादियों से पांच बच्चे हुए। दास ने बताया कि 2002 से 2020 तक उसने वैवाहिक वेबसाइटों के माध्यम से अन्य महिलाओं से दोस्ती की तथा पहली पत्नियों को बिना बताये इन महिलाओं से शादी की।

पुलिस के अनुसार वह आखिरी पत्नी के साथ ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में रह रहा था जो दिल्ली में एक विद्यालय में अध्यापिका है। पुलिस का कहना है कि इस महिला को पिछली शादियों का पता चल गया और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने तब उसे किराये के मकान से गिरफ्तार किया।

पुलिस उपायुक्त के अनुसार आरोपी अधेड़ उम्र की एकल महिलाओं खासकर तलाकशुदा को अपना शिकार बनाता था जो वैवाहिक वेबसाइटों पर साथी ढूढती थीं। पुलिस के अनुसार आरोपी उसे छोड़ने से पहले उसके पैसे ले लेता था। पुलिस ने आरोपी के पास से 11 एटीएम कार्ड, चार आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज जब्त किये। 

Web Title: Bhubaneswar 60-year old man arrested 7 state cheating 14 women marry recovered 11 ATM cards, 4 Aadhaar cards bearing different names Bihar school certificate

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे