चोरी के पैसों पर 10 सालों से भर रहा था इनकम टैक्स, पुलिस ने पकड़ा तो मिली लाखों की संपत्ति

By सुमित राय | Published: June 18, 2020 02:46 PM2020-06-18T14:46:35+5:302020-06-18T14:46:35+5:30

मध्य प्रदेश पुलिस ने एक 26 शख्स को गिरफ्तार किया है जो चोरी के पैसों पर 10 सालों से इनकम टैक्स भर रहा था।

Bhopal: Thief, who paid income taxes regularly to hoodwink the law, caught after 10 years | चोरी के पैसों पर 10 सालों से भर रहा था इनकम टैक्स, पुलिस ने पकड़ा तो मिली लाखों की संपत्ति

पुलिस ने चोर को चोरी की नकदी और गहनों के साथ गिरफ्तार किया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने एक 26 वर्षीय कथित चोर को गिरफ्तार किया है।शख्स चोरी के पैसे को ठेकेदारी का बताकर पिछले 10 सालों के इनकम टैक्स का भुगतान कर रहा था।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने एक 26 वर्षीय कथित चोर को गिरफ्तार किया है, जो चोरी के पैसे को ठेकेदारी का बताकर पिछले 10 सालों के इनकम टैक्स का भुगतान कर रहा था। पुलिस ने बताया है कि शख्स चोरी के पैसों को वैध्य करने के लिए बच्चों की शिक्षा और अचल संपत्ति में निवेश करता था।

मंगलवार को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ करने वाले एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "मैंने कभी इनतना स्मार्ट चोर नहीं देखा, जो पिछले 10 सालों में कई बार हिरासत में लिए जाने और पूछताछ किए जाने के बावजूद पुलिस सबूतों के साथ नहीं पकड़ सकती। यह पहला मौका है, जब पुलिस उसे चोरी की नकदी और गहनों के साथ गिरफ्तार कर सकी है।"

एमपी के सागर का रहने वाला है सोनू नाम का चोर

पुलिस ने बताया, "कथित तौर सोनू विश्वकर्मा उर्फ गोलू मध्य प्रदेश के सागर का रहने वाला है और इंदौर के लसुडिया इलाके में एक फ्लैट का मालिक है, जहां वह अपने परिवार के साथ पिछले 708 साल से रह रहा है। उसके दो बच्चे इंदौर के एक प्रतिष्ठित कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ रहे हैं। उसका एक बच्चा पहली क्लास में और दूसरा बच्चा तीसरी क्लास में है। गिरफ्तारी के समय वह भोपाल में एक घर बनाने की कोशिश कर रहा था।"

चोर ने पूछताछ में कबूली चोरी की 18 वारदातें

पुलिस ने आगे बताया, "सोनू ने पूछताछ के बाद सागर में 7 और इंदौर में 6 और भोपाल में 7 चोरी सहित 18 चोरी की वारदातें कबूली हैं। लेकिन हम पूछताछ के माध्यम से उसकी और चोरियों के बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या उसने और अधिक अपराध किए हैं।"

चोर के पास पैन कार्ड और कई जीवन बीमा पॉलिसी

भोपाल पुलिस अधीक्षक साईं कृष्णा थोता ने कहा, "सोनू नाम के इस चोर के पास स्थायी खाता संख्या (पैन कार्ड) है और उसने कई जीवन बीमा पॉलिसियों में निवेश किया है। उसके कई बैंक खाते हैं और उसने कुछ सवधि जमा योजनाओं में भी निवेश किया है। जनवरी में उसने अपने एक बैंक खाते में 5 लाख रुपये जमा किया था।"

उसके पास इंदौर में फ्लैट के साथ 40 लाख रुपये के सामान

पुलिस अधीक्षक ने बताया, "उसके पास इंदौर में एक फ्लैट, एक कार, बाइक, बड़ी स्क्रीन वाले दो टीवी, फिटनेस उपकरण, म्यूजिक सिस्टम, आभूषण आदि हैं, जिनकी कीमत 40 लाख रुपये से अधिक है। उसके पास ताले तोड़ने के लिए उपकरणों का एक सेट भी मिला है।"

Web Title: Bhopal: Thief, who paid income taxes regularly to hoodwink the law, caught after 10 years

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे