भोपालः कार के पेड़-बिजली के खंभे से टकराने से 25-30 साल के 3 लोगों की मौत और 1 घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 23, 2025 12:25 IST2025-05-23T12:24:36+5:302025-05-23T12:25:41+5:30

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

Bhopal 3 people aged between 25 and 30 years killed one injured after car hits tree and electric pole | भोपालः कार के पेड़-बिजली के खंभे से टकराने से 25-30 साल के 3 लोगों की मौत और 1 घायल

सांकेतिक फोटो

Highlightsकार में सवार चौथे व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं और अस्पताल ले जाया गया है। कार सड़क किनारे एक पेड़ से टकराने के बाद बिजली के खंभे से टकरा गई।25 से 30 साल की उम्र के तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

भोपालः मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में शुक्रवार तड़के एक कार के पेड़ और बिजली के खंभे से टकराने से तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर खजूरी सड़क पुलिस थाना क्षेत्र में तड़के करीब तीन बजे हुई। बैरागढ़ के सहायक पुलिस आयुक्त आदित्य राज सिंह ठाकुर ने बताया कि 25 से 30 साल की उम्र के तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कार में सवार चौथे व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं और उसे अस्पताल ले जाया गया है।

ठाकुर ने बताया कि कार सड़क किनारे एक पेड़ से टकराने के बाद बिजली के खंभे से टकरा गई। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि पीड़ित कहां जा रहे थे।

नोएडा : युवती छत से कूदी, मौत

नोएडा थाना फेस-2 क्षेत्र के नया गांव में रहने वाली 25 वर्षीय एक युवती बीती रात अपने घर की छत से नीचे कूद गई। अत्यंत गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। थाना फेस- 2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने शुक्रवार को बताया कि नया गांव में रहने वाली कुमारी ममता (25 वर्ष) ने बीती रात को अज्ञात कारण से अपने घर की छत से नीचे छलांग लगा दी। उन्होंने बताया कि नीचे गिरी ममता गंभीर रूप से घायल हो गई।

उसे उपचार के लिए नोएडा के सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर आज सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Web Title: Bhopal 3 people aged between 25 and 30 years killed one injured after car hits tree and electric pole

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे