1857 क्रांति के महानायक वीर कुंवर सिंह के प्रपौत्र रोहित की पुलिस पिटाई से मौत!, मचा हंगामा, पुलिस जांच में जुटी, जानें क्या है पूरा मामला

By एस पी सिन्हा | Published: March 30, 2022 07:47 PM2022-03-30T19:47:20+5:302022-03-30T19:48:28+5:30

बिहार के भोजपुर जिले का मामला है. मृतक की मां पुष्पा सिंह ने पुलिस की पिटाई से बेटे की मौत का आरोप लगाया है. प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से न्याय की गुहार लगाई है.

bhojpur Revolt 1857 hero babu Veer Kunwar Singh family rohit singh death SIT formed for investigation assault sp Vinay Tiwari ara bihar patna | 1857 क्रांति के महानायक वीर कुंवर सिंह के प्रपौत्र रोहित की पुलिस पिटाई से मौत!, मचा हंगामा, पुलिस जांच में जुटी, जानें क्या है पूरा मामला

परिजन जगदीशपुर किले में तैनात सीआईएटी जवानों की पिटाई से उसकी मौत होने का आरोप लगा रहे हैं.

Highlightsरोहित की मौत किले की सुरक्षाकर्मियों की कथित तौर पर पिटाई से हो गई!जगदीशपुर रेफरल अस्पताल में सोमवार की दोपहर भर्ती कराया गया था.इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

पटनाः बिहार के भोजपुर जिले में रेफरल अस्पताल में 1857 की क्रांति के महानायक वीर कुंवर सिंह के प्रपौत्र कुंवर रोहित सिंह उर्फ बबलू सिंह की संदेहास्पद मौत होने से हंगामा मच गया है. मृतक की मां पुष्पा सिंह ने पुलिस की पिटाई से बेटे की मौत का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मेरे बेटे की हत्या हुई है.

कार्रवाई नहीं हुई तो देश हिल जाएगा. मां ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से न्याय की गुहार लगाई है. इधर, इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. परिवार के लोगों का आरोप है कि रोहित की मौत किले की सुरक्षाकर्मियों की कथित तौर पर पिटाई से हो गई.

रोहित को इलाज के लिए जगदीशपुर रेफरल अस्पताल में सोमवार की दोपहर भर्ती कराया गया था, जिसके बाद इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मृतक रोहित सिंह स्वतंत्रा संग्राम में अहम भूमिका निभाने वाले भोजपुर के रण बांकुरे वीर कुंवर सिंह की वंशज और भाजपा नेत्री पुष्पा सिंह का 30 वर्षीय पुत्र था.

परिजन जगदीशपुर किले में तैनात सीआईएटी जवानों की पिटाई से उसकी मौत होने का आरोप लगा रहे हैं. लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घटनास्थल पर बुलाने और मारपीट करने वाले जवानों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. बताया जाता है कि मृतक की मां पुष्पा सिंह कुंवर सिंह के पौत्र वधु हैं. पुष्पा सिंह के चार बेटे और चार बेटियां हैं.

मृतक बबलू सिंह दूसरे नंबर पर थे. पुष्पा सिंह ने बताया कि वीर कुंवर सिंह किला प्रांगण में मेरे बेटे रोहित उर्फ बबलू सिंह ने किले में सीआईटी जवानों के गलत कामों का विरोध किया था. वो लोग वहां शराब और हेरोइन बेचते हैं. लड़कियां भी लाई जाती हैं. बेटे ने इसी का विरोध किया तो पीट-पीटकर उसे अधमरा कर दिया और सोमवार देर शाम उसे रेफरल अस्पताल के गेट के सामने फेंक दिया.

मंगलवार की देर शाम उसकी मौत हो गई. मृतक की मां ने रेफरल अस्पताल के प्रभारी पर भी जानबूझकर मारने का आरोप लगाया है. इस घटना के बाद जिले में सनसनी फैल गई और लोगों ने देर रात तक जमकर बवाल काटा. हालात ऐसे रहे कि देर रात तक डीएम और एसपी को आरा के सदर अस्पताल में खुद कैंप करना पड़ा.

रोहित के परिजन लगातार जगदीशपुर किले में तैनात सीआईएटी जवानों की पिटाई से उसकी मौत होने का आरोप लगा रहे हैं. खास बात ये है कि जिस किले में रोहित की मौत कथित रूप से पुलिसिया पिटाई से हुई है, वहीं 23 अप्रैल को वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव के मौके पर गृह मंत्री अमित शाह को भी आना है.

इस घटना ने भोजपुर पुलिस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. नाराज परिजन दोषी अस्पताल प्रभारी और सीआईटी जवानों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते रहे. इस दौरान लगातार 8 घंटों तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. इस घटना के बारे में भोजपुर के एसपी विनय तिवारी ने बताया कि किले में तैनात सीआईएटी जवानों पर मारपीट करने का आरोप लगाया जा रहा है, जिसकी जांच कराई जा रही है.

एसपी ने कहा कि मृतक के परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. युवक को पुलिस हिरासत में लिये जाने और पिटाई किये जाने से एसपी ने इनकार किया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.

Web Title: bhojpur Revolt 1857 hero babu Veer Kunwar Singh family rohit singh death SIT formed for investigation assault sp Vinay Tiwari ara bihar patna

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे