बिहार में भोजपुर पुलिस रुपये से भरा बिस्तर देख रह गई सन्न, आरोपी ने अपने गद्दे में छिपाकर रखे थे लाखों रुपये

By एस पी सिन्हा | Published: June 22, 2023 06:32 PM2023-06-22T18:32:25+5:302023-06-22T18:34:01+5:30

भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी दलीपपुर निवासी बिट्टु कुमार के पिता सत्येन्द्र नारायण चौधरी के अलावा गांव के मृत्युंजय कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया गया है।

Bhojpur police in Bihar were shocked to see a bed full of money, the accused had hidden the notes in his mattress | बिहार में भोजपुर पुलिस रुपये से भरा बिस्तर देख रह गई सन्न, आरोपी ने अपने गद्दे में छिपाकर रखे थे लाखों रुपये

बिहार में भोजपुर पुलिस रुपये से भरा बिस्तर देख रह गई सन्न, आरोपी ने अपने गद्दे में छिपाकर रखे थे लाखों रुपये

Highlightsआरोपी का पिता जिस गद्दे पर सोया था, उस गद्दे में नोट छुपाकर रखे गए थेगद्दे से पांच-पांच सौ रुपये कुल 7 लाख 94 हजार रुपये बरामद किए गएपुलिस ने मुख्य आरोपी बिट्टू कुमार के पिता सत्येन्द्र नारायण चौधरी को गिरफ्तार कर लिया

पटना: बिहार में भोजपुर पुलिस ने रुपए से भरे गद्दे का खुलासा किया है। दरअसल, गुजरात के सूरत सिटी स्थित एक बड़े कपड़ा दुकान से करीब 36 लाख रुपये चोरी किए जाने के मामले में पुलिस ने जब धनगाई थाना क्षेत्र के दलीपपुर गांव में छापेमारी की तो पुलिस के होश उड़ गए। आरोपी का पिता जिस गद्दे पर सोया था, उस गद्दे में नोट छुपाकर रखे गए थे।

भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी दलीपपुर निवासी बिट्टु कुमार के पिता सत्येन्द्र नारायण चौधरी के अलावा गांव के मृत्युंजय कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए मृत्युंजय के पास से चोरी का मोबाइल भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि नारायण सिंह का बेटा बिट्टू कुमार गुजरात के कपड़ा कारोबारी दीपक भाई भंडारी की दुकान में स्टाफ के तौर पर काम करता था। 

बीते 15 जून की रात में मौका पाकर दुकान में रखे 36 लाख 70 हजार रुपए लेकर बिट्टू फरार हो गया। इसके बाद 16 जून को सूरत सिटी के सलाबतपुरा थाने में पीड़ित कारोबारी ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया। इसी मामले में गुजरात पुलिस के सूचना पर यह छापेमारी की गई थी। एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि बरामद रुपयों और मोबाइल समेत आरोपितों को गुजरात पुलिस को सौंपा जाएगा। जबकि, मुख्य आरोपी बिट्टु की तलाश जारी है। 

एसपी ने बताया कि गुजरात पुलिस की सूचना पर जगदीशपुर डीएसपी राजीव चन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। इस दौरान टीम ने मुख्य आरोपि बिट्टू कुमार के दलीपपुर गांव स्थित घर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान बिट्टू कुमार के पिता सत्येन्द्र नारायण चौधरी जिस बिछावन (बिस्तर) पर सोए थे, उसकी तलाशी ली गई। 

बिस्तर के अंदर सिलाई कर चोरी के पैसे छिपाए गए थे। गद्दे से पांच-पांच सौ रुपये कुल 7 लाख 94 हजार रुपये बरामद किए गए। पुलिस ने मुख्य आरोपी बिट्टू कुमार के पिता सत्येन्द्र नारायण चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पिता की निशानदेही पर चोरी के मोबाइल के साथ दलीपपुर निवासी मृत्युंजय चौधरी को धर दबोचा गया। टीम में धनगाई थानाध्यक्ष प्रदीप भास्कर के अलावा डीआइयू की टीम शामिल थी।

Web Title: Bhojpur police in Bihar were shocked to see a bed full of money, the accused had hidden the notes in his mattress

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे