Bhojpur murder: झगड़ा के बाद विवाद, लालू यादव ने पत्नी और दो नाबालिग बच्चों की धारदार हथियार से वार कर हत्या की

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 11, 2024 11:38 IST2024-09-11T11:37:03+5:302024-09-11T11:38:01+5:30

Bhojpur murder: पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पत्नी सहित दो नाबालिग बच्चों की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Bhojpur murder fight Lalu Yadav killed his wife and two minor children stabbing them sharp weapon ara bihar police | Bhojpur murder: झगड़ा के बाद विवाद, लालू यादव ने पत्नी और दो नाबालिग बच्चों की धारदार हथियार से वार कर हत्या की

सांकेतिक फोटो

Highlights पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त भी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Bhojpur murder: बिहार के भोजपुर जिले में एक व्यक्ति ने विवाद के बाद अपनी पत्नी और दो नाबालिग बच्चों की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। भोजपुर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय द्वारा मंगलवार रात जारी एक बयान के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पत्नी सहित दो नाबालिग बच्चों की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बयान के अनुसार, मंगलवार को अजीमाबाद थाना क्षेत्र के तहत मिल्की गांव से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि इस गांव के रहने वाले लालू यादव नामक व्यक्ति ने पत्नी से झगड़ा होने के बाद धारदार हथियार उसकी तथा दो नाबालिग बच्चों की हत्या कर दी। सूचना प्राप्त होते ही स्थानीय पुलिस और वरिष्ठ पदाधिकारी तथा फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया। बयान में कहा गया है कि घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त भी है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

Web Title: Bhojpur murder fight Lalu Yadav killed his wife and two minor children stabbing them sharp weapon ara bihar police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे