भिवानी हत्याकांड : नसीर और जुनैद की हत्या के दो आरोपी उत्तराखंड से गिरफ्तार

By रुस्तम राणा | Published: April 14, 2023 09:12 PM2023-04-14T21:12:25+5:302023-04-14T21:12:25+5:30

फरवरी में, हरियाणा के भिवानी में एक बोलेरो में दो जले हुए शव मिले थे और राजस्थान के भरतपुर से लापता दो लोगों के परिवार के सदस्यों ने दावा किया था कि बजरंग दल से जुड़े गोरक्षकों ने उनका अपहरण कर लिया था। 

Bhiwani murders Two accused of killing Nasir and Junaid arrested from Uttarakhand | भिवानी हत्याकांड : नसीर और जुनैद की हत्या के दो आरोपी उत्तराखंड से गिरफ्तार

भिवानी हत्याकांड : नसीर और जुनैद की हत्या के दो आरोपी उत्तराखंड से गिरफ्तार

Highlightsपिछले दो माह से फरार चल रहे आरोपी को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गयाहत्याकांड के आरोपी मोनू राणा और मोनू उर्फ गोगी को गिरफ्तार को किया गया अरेस्ट

देहरादून:राजस्थान पुलिस ने भिवानी हत्याकांड के आरोपी मोनू राणा और मोनू उर्फ गोगी को गिरफ्तार कर लिया। पिछले दो माह से फरार चल रहे आरोपी को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया। फरवरी में, हरियाणा के भिवानी में एक बोलेरो में दो जले हुए शव मिले थे और राजस्थान के भरतपुर से लापता दो लोगों के परिवार के सदस्यों ने दावा किया था कि बजरंग दल से जुड़े गोरक्षकों ने उनका अपहरण कर लिया था। 

पुलिस ने कहा कि लापता लोगों में से एक गौ-तस्करी के मामलों में शामिल था। राजस्थान के भरतपुर जिले के घाटमीका गांव के निवासी नसीर (25) और जुनैद उर्फ जूना (35) का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया था और उनके शव अगली सुबह भिवानी के लोहारू में जली हुई बोलेरो में मिले थे। 

मृतकों में से एक जुनैद का गोवंश तस्करी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड था। पुलिस के मुताबिक उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में पांच मामले दर्ज हैं। आईजी गौरव श्रीवास्तव ने कहा, "घाटमिका गांव निवासी इस्माइल मेव ने गोपालगढ़ थाने में जुनैद और नासिर के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बदमाशों ने बोलेरो समेत दोनों युवकों को अगवा कर लिया था।"

Web Title: Bhiwani murders Two accused of killing Nasir and Junaid arrested from Uttarakhand

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे