Bhind: पारले क्रैकजैक बिस्कुट फैक्टरी में आग, 22 वर्षीय देशराज सिंह की मौत?, 80 कर्मचारी रात्रि पाली में कर रहे थे काम, 30 करोड़ रुपये का नुकसान
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 3, 2025 07:41 IST2025-02-03T07:38:22+5:302025-02-03T07:41:32+5:30
Bhind: गोहद के उप संभागीय मजिस्ट्रेट पराग जैन ने बताया कि घटना के समय इकाई में करीब 80 कर्मचारी रात्रि पाली में काम कर रहे थे और उनमें से एक की दम घुटने से मौत हो गई।

सांकेतिक फोटो
Bhind: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में रविवार तड़के एक बिस्कुट फैक्टरी में आग लगने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, भिंड से लगभग 60 किलोमीटर दूर मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र में विक्रम आर्य फूड प्रोडक्ट्स की क्रैकजैक बिस्कुट इकाई में सुबह करीब 5:30 बजे आग लग गई जिसका कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। गोहद के उप संभागीय मजिस्ट्रेट पराग जैन ने बताया कि घटना के समय इकाई में करीब 80 कर्मचारी रात्रि पाली में काम कर रहे थे और उनमें से एक की दम घुटने से मौत हो गई।
मृतक की पहचान देशराज सिंह के रूप में हुई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आठ घंटे से अधिक समय के बाद दोपहर दो बजे आग पर काबू पाया जा सका। जैन ने बताया कि भारतीय वायुसेना (आईएएफ) की एक गाड़ी समेत 11 दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। उन्होंने कहा, "लगभग 90 प्रतिशत आग बुझा दी गई है।"
एसडीएम ने बताया कि बिस्कुट बनाने वाली इकाई की इमारत और मशीनरी क्षतिग्रस्त हो गई। जैन ने संकेत दिया कि बिस्कुट में इस्तेमाल होने वाले तेल के कारण आग फैली होगी। उन्होंने कहा कि आग ने 100 मीटर के क्षेत्र को अपनी चपेट में लेकर भारी तबाही मचाई। जिलाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि मशीनरी और अन्य वस्तुओं को हुए नुकसान का तत्काल पता नहीं चल सका है।
हालांकि अपुष्ट रिपोर्टों के अनुसार 30 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि आग लगने की किसी भी संभावित घटना को रोकने के लिए बिस्कुट के पैकेट को अलग कर दिया गया है। "दोपहर दो बजे आग पर काबू पा लिया गया।" जिलाधिकारी ने बताया कि विक्रम आर्य फूड प्रोडक्ट्स पारले के लिए क्रैकजैक ब्रांड के बिस्कुट बनाती है।
मप्र: धार जिले में पिकनिक पर गई छात्रा की झरने के पास संतुलन बिगड़ने से गिरकर मौत
मध्य प्रदेश के धार जिले में रविवार को पिकनिक पर गई एक छात्रा झरने के पास सीढ़ियों से उतरते समय गहरी खाई में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर ढाल पंचायत के अंतर्गत जोगी भड़क झरने के पास यह हादसा हुआ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत बाकलवार ने बताया कि इंदौर स्थित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुछ छात्र पिकनिक मनाने के लिए पर्यटन स्थल गए थे। उन्होंने बताया कि उनमें से एक छात्रा झरने के पास सीढ़ियों से उतरते समय अपना संतुलन खो बैठी और 500 फुट गहरी खाई में गिर गई। अधिकारी ने बताया कि छात्रा की पहचान 25 वर्षीय अंशिका शुक्ला के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि अनूपपुर जिले की निवासी शुक्ला की सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गई।