बुराड़ी केस: कभी आसाराम का भक्त हुआ करता था ललित भाटिया का पूरा परिवार

By स्वाति सिंह | Published: July 7, 2018 05:29 PM2018-07-07T17:29:09+5:302018-07-07T17:34:13+5:30

पुलिस ने अपरिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल जब्त कर उनके कॉल रिकॉर्ड निकलवा लिए गए हैं। इन कॉल रिकॉर्ड के आधार पर पूछताछ के लिए कुल 500 लोगों की लिस्ट बनाई गई है।

Bharti case: Lalit Bhatia's family used to be a devotee of Asaram Bapu | बुराड़ी केस: कभी आसाराम का भक्त हुआ करता था ललित भाटिया का पूरा परिवार

बुराड़ी केस: कभी आसाराम का भक्त हुआ करता था ललित भाटिया का पूरा परिवार

नई दिल्ली, 7 जुलाई: बुराड़ी कांड में आए दिन नई-नई बाते सामने आरही है। अभी हाल ही में पता चला है कि ललित समेत पूरा भाटिया परिवार एक समय पर आसाराम बापू का भक्त था।  खबरों की मानें तो भाटिया परिवार का हर सदस्य एक समय पर रिज रोड, करोल बाग में स्थित आसाराम के आश्रम में जाया करते थे। इस बात की जानकारी क्राइम ब्रांच द्वरा पूछताछ में परिवार के किसी करीबी ने दी। करीबी ने यह भी बताया कि आसाराम के जेल जाने के बाद परिवार ने आश्रम जाना छोड़ दिया। हालांकि घर से मिले रजिस्टरों में कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं मिला है। पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि लगभग साढ़े तीन वर्ष पहले भाटिया परिवार के कुछ सदस्य वृंदावन गए थे। वहां उन्होंने गोवर्धन की परिक्रमा भी लगाई थी। 

ये भी पढ़ें: बुराड़ी कांड: भाटिया परिवार ने मरने से पहले इस शख्स को किया था फोन, कॉल रिकॉर्ड में बड़ा खुलासा

अभी हाल ही में पुलिस ने अपरिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल जब्त कर उनके कॉल रिकॉर्ड निकलवा लिए गए हैं। इन कॉल रिकॉर्ड के आधार पर पूछताछ के लिए कुल 500 लोगों की लिस्ट बनाई गई है। जानकारी के मुताबिक, इनमें से अब तक करीब 100 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है और अन्य 400 लोगों को भी बुलाकर पूछताछ की जाना बाकी है। सीडीआर रिपोर्ट में पुलिस का फोकस अंतिम बीते 4-5 महीनों के कॉल रिकॉर्ड पर ज्यादा है।

ये भी पढ़ें: बुराड़ी कांड: मौत के रहस्य से जल्द उठेगा पर्दा, पुलिस ने खंगाला कॉल रिकॉर्ड, बनाई 500 लोगों की लिस्ट

गौरतलब है कि दिल्ली के बुराड़ी संत नगर इलाके में एक ही परिवार के 11 लोगों के शव 1 जुलाई को बरामद किए गए थे। पुलिस ने 7 महिलाओं और 4 पुरुषों के शव बरामद किए। इसमें से 10 के शव फेंदे से लटके हुए थे। जबकि एक 77 साल की बुजुर्ग महिला का शव घर फर्श पर पड़ा था।  पुलिस ने कहा शुरुआती जांच में सामूहिक आत्महत्या का मामला लगा रहा है, लेकिन हम हर पहलू से जांच कर रहे हैं। पुलिस ने साफ किया कि शव पर किसी तरह की कोई चोट के भी कोई निशान नहीं है। पुलिस ने यह भी बताया कि आस-पास के लोगों ने बताया कि इनका किसी से कोई दुश्मनी नहीं था।  वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी साफ हुआ है कि मौत लटकने से हुई है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: Bharti case: Lalit Bhatia's family used to be a devotee of Asaram Bapu

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे