Video: तिरंगे से धूल झाड़ते हुए स्कूटी साफ कर रहा था युवक, वीडियो वायरल पर पुलिस ने लिया एक्शन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 8, 2022 08:53 AM2022-09-08T08:53:38+5:302022-09-08T09:08:39+5:30

मामले में बोलते हुए पुलिस ने कहा, ‘‘मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और राष्ट्रीय सम्मान के अपमान की रोकथाम अधिनियम, 1971 की धारा दो के तहत भजनपुरा पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है।’’

bhajanpura man cleaning sweeping scooty with tiranga delhi police took action video viral | Video: तिरंगे से धूल झाड़ते हुए स्कूटी साफ कर रहा था युवक, वीडियो वायरल पर पुलिस ने लिया एक्शन

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

Highlightsसोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में यह देखा जा रहा है कि शख्स तिरंगे से स्कूटी की सफाई कर रहा है। घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने शख्स के खिलाफ एक्शन लिया है।

नई दिल्ली: अपने स्कूटर को साफ करने के लिए कथित तौर पर राष्ट्रीय ध्वज का इस्तेमाल करने को लेकर 52 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि घटना पूर्वोत्तर दिल्ली के भजनपुरा इलाके की है। उन्होंने यह भी कहा कि उक्त व्यक्ति उत्तरी घोंडा इलाके का निवासी है। 

क्या है पूरा मामला

स्थानीय लोगों द्वारा घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए जाने के बाद मामला सामने आया है। वीडियो में व्यक्ति को अपने सफेद स्कूटर को राष्ट्रीय ध्वज से साफ करते और उससे धूल झाड़ते देखा जा सकता है। 

क्या दिखा वीडियो में

वायरल इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि एक शख्स अपनी स्कूटी को तिरंगे से साफ कर रहा है। वह स्कूटी के चारो तरफ तिरंगे से सफाई करता है। वीडियो में शख्स ने पहले बैठने वाले जगह को साफ किया फिर सामने के शीशे को पोछा, इसके बाद उसने पूरी स्कूटी पर तिरंगे को फेरा और सफाई की। 

इस 30 सिकेन्ड के वीडियो में उस शख्स को बिना किसी झिझक तिरंगे का अपमान करते हुए देखा गया है। वहां मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है। 

मामले में पुलिस ने क्या कहा

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और राष्ट्रीय सम्मान के अपमान की रोकथाम अधिनियम, 1971 की धारा दो के तहत भजनपुरा पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है।’’ उन्होंने कहा कि व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल किया गया ध्वज और उसका स्कूटर भी जब्त कर लिया गया है। 
 

Web Title: bhajanpura man cleaning sweeping scooty with tiranga delhi police took action video viral

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे