Bhagalpur: नाथनगर में तिहरा हत्याकांड?, लोहे रॉड से हमला कर रामरक्षित और जयप्रकाश राय को मार डाला, भीड़ ने आरोपी छोटू कुमार को जमकर कूटा, मौत, 3 घायल

By एस पी सिन्हा | Updated: February 15, 2025 17:00 IST2025-02-15T16:59:54+5:302025-02-15T17:00:55+5:30

Bhagalpur: चाचा किसान राजीव राय (60) के पुत्र रामरक्षित राय की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद एक अन्य व्यक्ति जयप्रकाश राय पर हमला कर दिया, जिसकी मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

Bhagalpur Triple murder Nathnagar Ramrakshit Rai Jaiprakash Rai killed  attacking iron rods mob thrashed accused Chhotu Kumar death 3 injured bihar police | Bhagalpur: नाथनगर में तिहरा हत्याकांड?, लोहे रॉड से हमला कर रामरक्षित और जयप्रकाश राय को मार डाला, भीड़ ने आरोपी छोटू कुमार को जमकर कूटा, मौत, 3 घायल

photo-lokmat

Highlightsअचानक हिंसक रूप धारण कर लिया। गांव के लोगों पर लोहे के रॉड से हमला करने लगा।मकदपुर गांव निवासी छोटू कुमार (36) पुत्र शर्मानंद राय मानसिक रूप से विक्षिप्त है।आरोपी ने 8 लोगों पर भी हमला किया, जिससे दो छोटू राय और कारे राय गंभीर रूप से घायल हैं।

Bhagalpur:बिहार के भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के मकदपुर गांव में हुई तीन लोगों की हत्या से दहशत का माहौल कायम हो गया है। बताया जा रहा है कि दो लोगों की बेरहमी से हत्या के बाद आक्रोशितों ने आरोपी को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी भी मौत हो गयी। इस घटना में तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक मकदपुर गांव निवासी छोटू कुमार (36) पुत्र शर्मानंद राय मानसिक रूप से विक्षिप्त है। उसने अचानक हिंसक रूप धारण कर लिया। गांव के लोगों पर लोहे के रॉड से हमला करने लगा।

उसने अपने चाचा किसान राजीव राय (60) के पुत्र रामरक्षित राय की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद एक अन्य व्यक्ति जयप्रकाश राय पर हमला कर दिया, जिसकी मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा आरोपी ने करीब आठ अन्य लोगों पर भी हमला किया, जिससे दो छोटू राय और कारे राय गंभीर रूप से घायल हैं।

जिसका इलाज मायागंज अस्पताल और पीएमसीएच में चल रहा है। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है, जब ग्रामीणों को छोटू कुमार की हिंसा का पता चला तो उन्होंने उसे पकड़ लिया और बुरी तरह पीटा। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल आरोपी को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई यानी कुल तीन लोगों की मौत हो गई।

इधर, डीएसपी-2 राकेश कुमार, नाथनगर थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी छोटू कुमार बीते पांच वर्षों से मानसिक रूप से बीमार था। फिलहाल गांव में स्थिति नियंत्रण में है। लेकिन घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।

Web Title: Bhagalpur Triple murder Nathnagar Ramrakshit Rai Jaiprakash Rai killed  attacking iron rods mob thrashed accused Chhotu Kumar death 3 injured bihar police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे